featured बिज़नेस

टमाटर के दाम ने लगाई छलांग, महंगाई की मार से जनता बेहाल

tmato टमाटर के दाम ने लगाई छलांग, महंगाई की मार से जनता बेहाल

पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और बेमौसम बारिश के कारण सब्जियों की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। टमाटर हाफ सेंचुरी मना कर ऊपर की ओर बढ़ रहा है जबकि प्याज आंसू निकाल रहा है। उधर, आलू की कीमत में भी भारी उछाल आया है आलू के दाम दो गुने हो गए है । वही आटा , दाल, खाद्य तेल , तिलहन , मेवे आदि वस्तुये तो आसमान छू रही है ऐसे में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार बफर स्टॉक से कीमते काबू में करने की कोशिश कर रही है लेकिन जनता को राहत मिलना अभी कोसो दूर है ।

दीपावली पर महंगाई ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। साग सब्जी से लेकर तेल तिलहन आटा,मैदा, मेवे अदि सब में भारी तेजी है | खाद्य तेल व्यापारी की बात करे तो उन्होंने वताया की केंद्र सरकार इंपॉर्ट डियूटी कम करने से 16 रूपये किलो का तेलों में मंदा आया लेकिन प्लास्टिक , पेपर , गत्ता अदि पेट्रोल , डीजल पर डैम बढ़ने से जो राहत सरकार ने जनता को देनी चाही वि जनता को नहीं मिली |

2 14 टमाटर के दाम ने लगाई छलांग, महंगाई की मार से जनता बेहाल

वहीं आटा , मैदा , सूजी के व्यापारी का कहना है की दो सो से ढाई सो रूपये कुंतल की गेहू में तेजी आने से आटे , मैदा , सूजी अदि पर तेजी है।

दाल तिलहन के व्यापारी की माने तो दस रूपये किलो की दालों में तेजी है वही अच्छे बढ़िया क्वालटी के मेवे, गोले अदि में भी तेजी है दालों पर तेजी का कारण बेमौसम बरसात के कारण है जिसे फसलों को नुकसान हुआ है |

वहीं सब्जियों के दामों में भरी तेजी है सभी सब्जियों में दामों की दुगनी कीमत हो गई है कारण पूछने पर बताया की बेमौसम बरसात के कारण है क्योकि आलू की फसल भी ख़राब हो गई है और अन्य सब्जियों की फसल भी बरसात में ख़राब हो गई है आज सभी सब्जिया के दुगने हो गए है |

mahngai टमाटर के दाम ने लगाई छलांग, महंगाई की मार से जनता बेहाल

धनतेरस नजदीक आने पर बर्तनो में भी कभी तेजी है स्टील में सो रूपये किलो और पीतल तांबे के बर्तनो में दो सो से ढाई सो रूपये की तेजी है फ़िलहाल ग्रहको में पीतल और तांबे की बर्तनो की डिमांड ज्यादा देखि गई है जब से कोरोना हुआ है तब इन बर्तनो की मांग बढ़ी है |

वहीं गुड़ पर भी तेजी ने अपना असर दिखाया है कारण पूछने पर व्यापारी ने बताया की गन्ने के दाम बढ़ना व् कोहलू का चालू न होना पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार दामों का बढ़ना व् बेमोसम बरसात के कारण पांच सो रूपये कुंतल की तेजी है |
साथ ही दीपावली पर गिफ्ट पैक बेचने वाले व्यापारी का कहना है की पिछले साल के मुकाबले इस बार 20% की तेजी है और लोग बीमारी के कारण घरो में बाजार सुने पढ़े है काम न के बराबर |

कवरेज के दौरान सब्जी मंडी में एक सब्जी खरीदने आये एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया की मानते है की महंगाई है लेकिन इसे महंगाई नहीं कह सकते आज मंजूर भी पांच सो रूपये रोज लेता है शाम को ठेके पर जाता है उसे अपने बच्चो की चिंता नहीं , वही दो कदम इंसान पैदल नहीं चलने का उसे बाइक या कार चाहिए उन्होंने कहा की साफ कहता हु की हम लोगो के खर्चे बढ़ गए है जिसे हम कंट्रोल नहीं कर पा रहे है पहले सरकारी सेलरी दो से तीन सो हुआ करती थी आज हजारो या लाखो में है महंगाई के साथ सेलरी भी तो बढ़ी है |

Related posts

यूपी के सबसे बड़े डॉन मुख्तार अंसारी पर योगी का सबसे बड़ा एक्शन..

Mamta Gautam

साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को, जानिए क्या है खास

Aditya Mishra

12 जिलों को 462 करोड़ 62 लाख की धनराशि स्वीकृत, सीएम ने दिए आदेश..

pratiyush chaubey