उत्तराखंड

आज से 6 माह के लिए बंद होंगे बाबा केदारनाथ के कपाट

KEDARNATHA आज से 6 माह के लिए बंद होंगे बाबा केदारनाथ के कपाट

रूद्रप्रयाग। देवभूमि उत्तराखंड में गंगोत्री के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गये हैं। पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करके शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए गये हैं। अब इसके साथ ही बाबा केदारनाथ औऱ यमुनोत्री के कपाट भी आज मंगलवार तक बंद करने की तैयारिया चल रहीं हैं।

kedarnatha

एक नवम्बर को अगले 6 माह के लिए बाबा केदारनाथ के कपाट बंद कर दिए जायेंगे। बाबा की उत्सव डोली रामपुर और उत्तरकाशी के रास्ते पंचकेदार उखीमठ पर लौट आयेगी। जहां पर अगले 6 महीने तक बाबा का पूजन अर्चन किया जायेगा।

2013 में आई भीषण त्रासदी के बाद इस बार ग्रीष्म काल में बाबा के कपाट खुलने के साथ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ था इसके बाद यहां की स्थितियां फिर से बदने लगी हैं। इस बार बाबा का दर्शन देश विदेश के बहुत श्रद्धालुओं के साथ बड़ी संख्या में वीवीआईपी लोगों ने भी किया है। यह साफ तौर पर संदेश था कि बाबा की महत्ता अभी कायम है और लोगों ने त्रासदी का भय त्याग दिया है।

Related posts

यूके पुलिस एलर्ट: चारधाम यात्रा में वाहनों पर रहेगी पुलिस की नजर, नहीं जा पाएंगे बगैर इजाजत

bharatkhabar

अमृत महोत्सव के मौके पर आर्मी के जवानों ने किया, रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन

Kalpana Chauhan

उत्तराखंडःBJP संगठन मंत्री पर लगे आरोप पर अजय भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सफाई

mahesh yadav