उत्तराखंड

बाबा नीम करौली का आध्यात्मिक कैंची मेला आज, भारी संख्या में पहुंचे देश-दुनिया के भक्त

baba neem karauli nimkaroli बाबा नीम करौली का आध्यात्मिक कैंची मेला आज, भारी संख्या में पहुंचे देश-दुनिया के भक्त

नैनीताल। बाबा नीम करौली का कैंची मेला भवाली स्थित कैंची धाम में धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। मेले में देश और दुनियाभर से भक्त पहुंचे हैं, सुबह से ही यहां मंदिर के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है।
बाबा नीम करौली के भक्त शुक्रवार शाम से ही जुटने शुरू हो गए थे, आज सुबह नौ बजे तक करीब दस हजार से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन किये, वहीं रात 12 बजे तक करीब 25 से 30 हजार भक्त यहां पहुंच चुके थे। कहते हैं कि फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की भी आस्था बाबा जी से जुड़ी है।

कौन हैं बाबा नीमकरौली महाराज

नैनीताल के प्रसिद्ध देव स्थल बाबा नीमौली महाराज एक संत थे, हनुमान जी में उनकी आस्थ ऐसी थी कि उन्होंने हनुमान मंदिर स्थापित कराए जिसमें से पहला आश्रम कैंची (नैनीताल) तो दूसरा वृंदावन (मथुरा) में बनवाई और वृंदावन में ही महासमाधि ली थी। बताया जाता है कि बाबा नीमकरौली महाराज हनुमान जी के अवतार हैं हालाकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

Related posts

इजरायल के राजदूत डेनियल कारमोन ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र से भेंट की

Rani Naqvi

देवभूमि हरिद्वार में 14 जनवारी से शुरू होगा कुंभ, मकर संक्रांति पर देवप्रयाग संगम पर साधु-संत कर सकेंगे स्नान

Aman Sharma

आयुर्वेद विवि में अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, नियुक्ति करने की मांग

bharatkhabar