लाइफस्टाइल

चॉकलेट डे पर रूठे प्यार को यूं मनाए

valentine choclate1 चॉकलेट डे पर रूठे प्यार को यूं मनाए

नई दिल्ली। यूं तो चॉकलेट सभी को लुभाती है और चॉकलेट को गिफ्ट के रूप में पाकर जो खुशी होती है उसकी तो बात ही अलग है। खासकर वो चॉकलेट अगर आपके चाहने वाले ने दी हो तो उसका स्वाद और मजा ही निराला होता है। आज वैलेनटाइन वीक का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे है। वैसे तो लड़कियों को चॉकलेट डे का बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन इस दिन का इंतजार तो लड़कों को भी रहता है खासकर उस कपल के लिए ये दिन खास होता है जिनकी लड़ाई हो गई हो क्योंकि चॉकलेट डे पर आप एक चॉकलेट से अपनी प्रेमिका का मना सकते हैं।

valentine choclate1 चॉकलेट डे पर रूठे प्यार को यूं मनाए

चॉकलेट को कपल्स के रोमांस में चार चांद लगाने वाला गिफ्ट माना जाता है और कपल्स इस दिन को ज्यादा खास और यादगार बनाने के लिए एक साथ चॉकलेट की कोई डिश बनाकर या चॉकलेट गेम्स खेल कर सेलिब्रेट करते है या अपने पार्टनर के लिए चॉकलेट डिश बनाकर उसे सरप्राइज देते है।

choclate day चॉकलेट डे पर रूठे प्यार को यूं मनाए

चॉकलेट लोगों में इतनी प्रिय है कि गूगल भी साल में चॉकलेट के जश्न के तीन दिन बताता है। एक है वर्ल्ड चॉकलेट डे( 7 जुलाई), दूसरा है इंटरनेशनल चॉकलेट डे (13 सितंबर) लेकिन इनमे सबसे पहले आता है वैलेनटाइन वीक का चॉकलेट डे(9 फरवरी)।

अब जब आपको चॉकलेट की खासियत का पता चल ही गया है तो आपको इसे वैलेनटाइन वीक में शामिल किए जाने की वजह भी बता देते है। असल में चॉकलेट के अंदर थियोब्रोमीन और कैफिन होती है जिससे शरीर को ऊर्जा मिलती है। एक शोध के अनुसार डार्क चॉकलेट को खाने से दिमाग में एंडोरफिन रिलीज होता है, जो तनाव को कम करता है और रिलैक्स फील कराता है। इसलिए वैलेनटाइन वीक में चॉकलेट डे को शामिल किया गया है ताकि कपल्स चॉकलेट देकर प्यार का इजहार कर सकें।

तो अब आप क्या सोच रहे हैं आज बहुत ही खास दिन है चॉकलेट लिजिए और प्यार का इजहार कर दीजिए। अगर आपकी प्रेमिका या प्रेमी रूठा हुआ भी है तो चॉकलेट देकर उसे मना लीजिए।

Related posts

शाकाहारी लोगों की सेक्स लाइफ मांसाहारी लोगों से बहतर क्यों?

Mamta Gautam

गीता पढ़ने से जीवन को आश्चर्य रूप से अलौकिक किया जा सकता है

bharatkhabar

लड़कियां क्या सोचकर किसी रिश्ते में बंधती है?

Mamta Gautam