उत्तराखंड

आज है बुद्ध पूर्णिमा, गंगा स्नान से मिलेगा लाभ, सुबह से शाम तक है शुभ योग

buddha purnima today आज है बुद्ध पूर्णिमा, गंगा स्नान से मिलेगा लाभ, सुबह से शाम तक है शुभ योग

हरिद्वार। शनिवार को धर्मनगरी में बुद्ध पूर्णिमा का स्नान हो रहा है। डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं। स्नान का मुहूर्त सूर्योदय से सूर्यास्त तक है।
पंजाब में रविवार को चुनाव होने के कारण सबसे कम यात्री पंजाब से आए हैं। जो आए भी हैं वे सवेरे नहाते ही लौट जाएंगे। स्नानार्थी बैसाख मास के समान की इस पूर्णिमा पर अन्य धार्मिक कार्य भी संपन्न कराएंगे। इसी दिन कूरमावतार, बुद्धावतार और छिन्नमस्तावतार हुए थे, अत: उन सबका जन्मोत्सव में पूर्णिमा को मनाया जाएगा।
चतुर्दशी क्षय के कारण व्रत और स्नान की पूर्णिमा शनिवार को एक साथ पड़ेगी। यह दिन भगवान विष्णु के सत्यनारायण स्वरूप की पूजा होती है। पंचपुरी के अनेक घरों में सत्यनारायण व्रत रखकर सत्यनारायण की कथा कराई जाएगी। विष्णु मंदिरों में हजारों श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे। पूर्णिमा स्नान इस बार शुभ योग और विशाखा नक्षत्र में हो रहा है।

Related posts

अल्मोड़ा : राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ने दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का किया आयोजन

Neetu Rajbhar

अब तक कुल 3256 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 6181 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया गया

Rani Naqvi

कांग्रेस और भाजपा आरक्षण खत्म करने की रच रही साजिश : मायावती

kumari ashu