Breaking News featured देश राज्य

शहीद दिवस पर पूरा देश भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कर रहा नमन

shahid diwas 23 march शहीद दिवस पर पूरा देश भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कर रहा नमन

नई दिल्ली। शहीद दिवस पर पूरा देश भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को नमन कर रहा है, लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। आज की तारीख 23 मार्च है और यह दिन बेहद खास दिन है, यह दिन इसलिए खास है क्योंकि आज शहीद दिवस है. इसी दिन अंग्रेजी हुकूमत को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर देने वाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी. इस पावन तारीख पर देश भर में इन शहीदों को याद किया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने आज भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद कर उन्हें नमन किया।

पीएम मोदी ने लिखा,” आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर शत-शत नमन. भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। जय हिंद।

”मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ हैं मेरी कलम, मैं इश्क भी लिखना चाहूं तो इंकलाब लिखता हैं.” यह पंक्ति मात्र नहीं बल्कि शहीद भगत सिंह का जीवन दर्शन है. यह वही भगत सिंह थे जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को अपने अदम्य साहस से झकझोर दिया था. यह वही भगत सिंह थे जिनके रग-रग में देशभक्ति और क्रांति थी।

Related posts

पंचतत्व में विलीन हुईं तुनिषा शर्मा, मामा ने दी मुखाग्नि, नम आंखों से परिवार और साथियों ने दी अंतिम विदाई

Rahul

लखनऊः मासूम से महिला ने की अश्लीलता, फिर जा पहुंची दर्ज कराने FIR, IG  ने ऐसे किया गिरफ्तार

Shailendra Singh

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया 105 करोङ रूपए की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ

Samar Khan