featured खेल देश

भारत की यह प्लेइंग इलेवन ब्रिस्बेन में आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को चटाएगी धूल!

भारत की यह प्लेइंग इलेवन ब्रिस्बेन में आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को चटाएगी धूल!

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम को शिकस्त देकर कंगारुओं की जमीन पर जीत के साथ सीरीज का आगाज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में भारत की प्लेइंग इलेवन के बारे बात करते हैं। भारत इस प्लेइंग इलेवन के साथ ब्रिस्बेन के मैदान में उतर सकता है। आइए इसके बारे में आगें जानते हैं।

 

भारत की यह प्लेइंग इलेवन ब्रिस्बेन में आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को चटाएगी धूल!
भारत की यह प्लेइंग इलेवन ब्रिस्बेन में आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को चटाएगी धूल!

इसे भी पढ़ेःरोमांचक मुकाबले में हुई भारत की हार, 31 रनों से  हारी भारतीय टीम

भारतीय प्लेइंग इलेविन

कोहली की सेना में ओपनिंग का जिम्मा रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी पर होगा।बता दें कि रोहित शर्मा के पास न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़कर टी-20 में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड बनाने का जिम्मा होगा। मालूम हो कि टी-20 में गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ने से रोहित केवल 65 रन पीछे हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। टी-20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा शतक रोहित के नाम है।

वहीं नंबर तीन पर कप्तान विराट कोहली मैदान में उतर सकते हैं। कोहली नंबर 3 पर टीम इंडिया की पारी को मजबूती देंगे। मिडिल ऑर्डर में कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए नंबर 4 पर केएल राहुल को मौदान में उतारा जा सकता है। पांचवें स्थान पर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।मालूम हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में ऋषभ पंत ने शिखर धवन के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई थी।

गौरतलब है कि दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक पर विकेटकीपिंग और नंबर 6 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी हो सकती है।बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में दिनेश कार्तिक ने 3 मैचों की दो पारियों में 31 रन बनाए थे। वहीं क्रुणाल पंड्या ऑलराउडर की भूमिका में होंगे, जो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करने के साथ-साथ नंबर 7 पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी को के लिए काम में लाए जाएंगे।

ज्ञात हो कि क्रुणाल पंड्या ने 3 टी-20 मैचों की एक पारी में 21 रन बनाए थे। उन्होंने डेब्यू मैच में 9 गेंदों में नाबाद 21 रनों की धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। उनका स्ट्राइक रेट 233.33 का था। गैंदबाजों में इस मैच में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी एक खेलने का मौका मिलेगा।

महेश कुमार यादव

Related posts

सहारनपुरः डेढ़ साल बाद खुलेगा दारुल उलूम देवबंद, 1 सितंबर से शुरू होगी कक्षाएं

Shailendra Singh

अमर सिंह ने कसा ममता पर तंज कहा, राजनीति की देवी है ममता

mahesh yadav

सीरिया के ईस्टर्न घोउटा में सेना ने दागे बम, 250 लोगों की मौत

Vijay Shrer