featured बिज़नेस

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश, क्या होगा खास

निर्मला सीतारमण आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश, क्या होगा खास

नई दिल्ली। आर्थिक चुनौतियों के बीच आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होगा। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी की समस्या, जीडीपी की समस्याओं के बीच आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बही खाता रखेंगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वे पेश किया गया। जो कि कई तरह की चुनौतियां पेश कर सकता है।

वहीं सुबह 9 बजे वित्त मंत्रालय में वित्त मंत्री, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य अधिकारियों का फोटो सेशन। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन जाएंगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बजट पेश करने की मंजूरी ली जाएगी। सुबह 11 बजे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

बता दें कि इस बजट से मिडिल क्लास को बड़ी उम्मीदें हैं। अब 5-10 लाख के स्लैब पर टैक्स 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किए जाने की मांग है। 10 लाख से 20 लाख की आमदनी पर टैक्स का दायरा 30 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी किए जाने की डिमांड है और 20 लाख से ज्यादा आमदनी पर 30 परसेंट टैक्स की डिमांड है।

Related posts

भारत और पाकिस्तान की सेना ने पहली बार एससीओ के बड़े आतंकवाद रोधी सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया

Rani Naqvi

झारखंड में जारी मतगणना के बीच जेवीएम के संस्थापक बाबूलाल मरांडी ने दिया ये बयान

Rani Naqvi

लखनऊ में कोरोना के 54 नए मरीज आये

sushil kumar