featured पंजाब

आज अमरिंदर सिंह पार्टी को लेकर कर सकते हैं फैसला, राजनीति में हलचल

amrindar आज अमरिंदर सिंह पार्टी को लेकर कर सकते हैं फैसला, राजनीति में हलचल

पंजाब के पूर्व सीएम अंरिंदर सिंह राजनीति को लेकर अपने अगले कदम के बारे में एक बड़ा फैसला ले सकते हैं। अमरिंदर सिंह आज प्रेस कांफ्रेस कर अपने आगे के प्लान के बारे में बता सकते हैं। अमरिंदर की प्रेस वार्ता को लेकर कहा जा रहा है कि वह अरूसा आलम, बीएसएफ और कृषि कानून जैसे गंभीर मुद्दों पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। अमरिंदर की घोषणा से पंजाब की राजनीति में हलचल मच गई है। आलाकमान सहित कई दिग्गजों ने विधायकों से बात करनी शुरू कर दी है।

amrindar 2 आज अमरिंदर सिंह पार्टी को लेकर कर सकते हैं फैसला, राजनीति में हलचल

बता दें कि अमरिदंर के करीबी सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने ट्वीट किया, जो भी नई पार्टी अमरिंदर बनाएंगे। जिसमें कांग्रेस का नाम शामिल होगा। जिस तरह से ममता ने अपनी पार्टी में कांग्रेस और शरद पवार ने अपनी पार्टी में कांग्रेस का नाम रखा है उसी तरह अमरिंदर भी अपनी पार्टी में कांग्रेस नाम शामिल करेंगे। बताया जा रहा है कि नई पार्टी के गठन के मौके पर 10 से अधिक कांग्रेस के विधायक भी कैप्टन के साथ मंच साझा करेंगे, जिसमें उनकी पत्नी सांसद परनीत कौर भी शामिल हो सकती हैं।

amrindar आज अमरिंदर सिंह पार्टी को लेकर कर सकते हैं फैसला, राजनीति में हलचल

अमरिंदर सिंह के 52 साल के राजनीति करियर में ये दूसरा मौका होगा जह वह पार्टी का गठन करेंगे। साल 1992 में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल पार्टी का गठन किया था हालांकि उसमें उनको कामयाबी नहीं मिली थी। पार्टी बनाने के बाद उन्हें साल 1998 के चुनाव में उन्ंहे 2 सीट पटियाला और तलवंडी में हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद वह वापस कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

अमरिंदर सिंह ने ट्विट कर कहा कि अब पटियाला और अन्य जगहों पर मेरे समर्थकों को धकाने और परेशान करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने अपने विरोधियों को लेकर कहा कि वह मुझे इस निचले स्तर के राजनीति खेल में हरा नहीं सकते। इस तरह न तो वह लोगों का दिल जात सकते हैं और न ही वोट जीत सकते हैं। उन्होंने कहा है कि वह इस तरह की हरकतों से नहीं डरते।

Related posts

ब्रेक्सिट के प्रभावों से निपटने को तैयार: जेटली

bharatkhabar

उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय राजकीय शोक, झुकाया गया राष्ट्रीय ध्वज  

Shailendra Singh

फ्यूल चोरी मामला: लखनऊ के पेट्रोल पंप वालों ने हड़ताल ली वापस

shipra saxena