featured देश

आज से 26 साल पहले गिराई गई थी बाबरी मस्जिद, बीजेपी मनाएगी शौर्य दिवस

Babri Masjid

नई दिल्ली: आज से 26 साल पहले अयोध्या में कथित तौर पर विवादित जमीन पर बनी बाबरी मस्जिद को कुछ हिंदू संगठनों ने विध्वंस किया था, यानि 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस को आज 26 साल पूरे हो गए हैं. वहीं 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण का मुद्दा गर्माया हुआ है, ऐसे में बाबरी विध्वंस की बरसी पर अयोध्या में सुरक्षा बढ़ाई गई है.

Babri Masjid

शौर्य दिवस मनाएगी vhp-bjp

वहीं आज भाजपा अयोध्या के कारसेवक भवन में शौर्य दिवस मनाएगी, वहीं मुस्लिम पक्ष के लोग इस मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी के घर काला दिवस मनाएंगे. अयोध्या के अलावा आज दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में विश्व हिंदू परिषद (VHP), शिवसेना इस अवसर पर कार्यक्रम करेंगे.

दिल्ली में क्या कार्यक्रम?

दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष जयप्रकाश अपने समर्थकों के साथ राम मंदिर निर्माण को लेकर झंडेवालान मंदिर में यज्ञ का आयोजन करेंगे. वहीं, शिवसेना भी आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाली है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में सपरिवार रामलला के दर्शन भी किए थे.

अयोध्या में किया गया था धर्म सभा का आयोजन

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले विश्व हिंदू परिषद और संत समाज ने मिलकर अयोध्या में धर्म सभा का आयोजन किया था, इस दौरान हजारों की संख्या में लोग वहां जुटे थे. ऐसा ही एक कार्यक्रम 9 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में होना है, जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है.

आपको बता दें कि एक तरफ कई पक्षों की तरफ से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है, तो वहीं अभी रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर जनवरी, 2019 में सुनवाई होनी है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई आस्था के आधार पर नहीं बल्कि जमीन विवाद के हिसाब से हो रही है.

गौरतलब है कि आज से 26 साल पहले अयोध्या में 6 दिसंबर को लाखों की संख्या में कारसेवकों ने अयोध्या पहुंचकर बाबरी मस्जिद को गिरा दिया. उग्र भीड़ ने तकरीबन 5 घंटे में ढांचे को तोड़ दिया. इसके बाद देश भर में सांप्रदायिक दंगे हुए और इसमें कई बेगुनाह मारे गए थे.

Related posts

मिल गई कोरोना वैक्सीन! अमेरिका ने इस दवाई को दी पूरी तरह मंजूरी

Hemant Jaiman

भारतीय बाजार में चाइनीज वस्तुओं के मांग में आई 20 प्रतिशत की कमी

Rahul srivastava

केरल: नन रेप केस के मुख्य गवाह का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

mahesh yadav