लाइफस्टाइल हेल्थ

मेकअप करना है तो चेहरे को इस तरह से सजाएं ताकि मिले एक्ट्रा निखार

eye makeup मेकअप करना है तो चेहरे को इस तरह से सजाएं ताकि मिले एक्ट्रा निखार

गर्मी के मौसम में चेहरा धोने के लिए हमेशा ऑल कंट्रोल फेसवॉश से दिन में दो बार चेहरा धोएं। इससे त्वचा का अतिरिक्त तेल और गंदगी निकल जाती है। फसवॉश के बाद मेकअप करने से मेकअप पर पसीने का असर नहीं होगा।
गर्मियों में त्वचा की देखभाल बहुत ज़रूरी है, वरना सूर्य की हानिकारक किरणे आपकी खूबसूरती बिगाड़ सकती है। साथ ही इसम मौसम में पसीना और चिपचिपा होने के कारण मेकअप भी ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता। ऐसे में गर्मियों में मेकअप करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है ताकि मेकअप पर पसीने का असर न हो।
चेहरा धोएं
गर्मी के मौसम में चेहरा धोने के लिए हमेशा ऑल कंट्रोल फेसवॉश से दिन में दो बार चेहरा धोएं। इससे त्वचा का अतिरिक्त तेल और गंदगी निकल जाती है। फसवॉश के बाद मेकअप करने से मेकअप पर पसीने का असर नहीं होगा।
बर्फ रगड़ें
मेकअप करने से कुछ देर पहले चेहरे पर बर्फ लगाने से भी मेकअप टिका रहता है। आइस क्यूब लेकर इससे चेहरे पर गोलाई में घुमाते हुए मसाज करें। फिर कुछ देर तक चेहरे को सूखने दें इसके बाद मेकअप अप्लाई करें।

Related posts

World Corona Update : दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या हुई 25.18 करोड़

Neetu Rajbhar

दिवाली पर सोने चांदी के दाम

Pradeep sharma

बदलते मौसम में रहें सावाधान…रखें इन बातों का ध्यान

shipra saxena