featured शख्सियत

कोरोना से मुक्ति पाने के लिए हरियाणा के युवा ने की महायज्ञ..

darshan 1 कोरोना से मुक्ति पाने के लिए हरियाणा के युवा ने की महायज्ञ..

राजस्थान के बॉर्डर पर बसे गांव डबवाली ,सिरसा में देसी गायों की नस्लों के लिए काम कर रहे दर्शन कुमार ने अपने प्रयासों से कृषकों के साथ-साथ गायों को नया जीवन दान दिया है। इसके साथ ही समाज को ये संदेश देने की भी कोशिश कर रहे हैं कि, गाय मानव जाति के लिए कितना आवश्यक है।

drashan 2 कोरोना से मुक्ति पाने के लिए हरियाणा के युवा ने की महायज्ञ..
दर्शन कुमार ने एक और ऐसा ही कार्य करके सबका ध्यान अपने तरफ केंद्रित कर लिया है। दर्शन कुमार अपने गांव डबवाली में कोरोना के नाश के लिए एक यज्ञ किया है। दर्शन ने यह यज्ञ बारिश व कोरोना के लिए किया है।
इस यज्ञ के द्वारा दर्शन और उनके सहयोगियों ने गौ माता से कोरोना महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की। इसके साथ ही इस यज्ञ के द्वारा बारिश के लिए प्रार्थना की गई। ताकि देश के साथ क्षेत्र के किसानों को राहत मिल सके।

आपको बता दें, दर्शन की कहानी देश के युवाओं के लिए एक मिसाल हैं। दर्शन ने एम.बी.ए की पढाई की हुई है। लेकिन वो किसी बड़ी कंपनी की वजह किसानों और गायों के लिए काम कर रहे हैं। और इसका परिणाम भी काफी सकारात्मक आ रहा है।

https://www.bharatkhabar.com/this-youth-of-haryana-opened-the-fortunes-of-farmers-and-cows/
दर्शन ने अपने गांव में नस्ल सुधार कार्यक्रम चलाया है। जिसके तहत साहीवाल, राठी थारपारकर, नस्लों की गायों की स्थिति सुधारने के लिए काम कर रहे हैं।

Related posts

डीयू में फॉर्म भरने का रिकॉर्ड, जमा हुए 3 लाख आवेदन

bharatkhabar

यूपी: 2019 बैच के 17 IAS को मिली तैनाती, जानिए किसे मिला कौन सा जिला  

Shailendra Singh

जन्मदिन विशेषः फिटनेस फ्रीक हैं जॉन अब्राहम, अफेयर से मचाया था बवाल

Vijay Shrer