featured #Meerut यूपी

कोरोना से लड़ने के लिए बीजेपी के मेरठ दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ने अपने 1 महीने के वेतन को सुरक्षा कोष में दिया

मेरठ 2 कोरोना से लड़ने के लिए बीजेपी के मेरठ दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ने अपने 1 महीने के वेतन को सुरक्षा कोष में दिया

मेरठ। इस वक्त पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया परेशान है। हर देश में कोरोना ने अपने पैर पसारे हुए हैं। भारत में अब तक इसकी संख्या 1024 हो गई है। वहीं इससे 27 लोगों की मौत हो चुकी है। जितनी तेजी से ये बीमारी फैल रही है। वहीं सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। बॉलीवुड सीतारों से लेकर राजनेता इसमें अपनी तरफ से हर संभव मदद कर रहे हैं। अब बीजेपी के मेरठ दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ने अपने 1 महीने के वेतन को सुरक्षा कोष में दे दिया है। उनका ये कदम काफी सरहानीय है।

मेरठ 1 कोरोना से लड़ने के लिए बीजेपी के मेरठ दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ने अपने 1 महीने के वेतन को सुरक्षा कोष में दिया

बता दें कि सरकारी अधिवक्ता सिराजुद्दीन अल्वी ने बताया कि वर्ष-2012 में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा विधायक डा. तोमर व कई अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें विधायक अदालत में पेश नहीं हो रहे थे।

जिस पर अदालत ने उनका जमानती वारंट जारी किया था। विधायक डा. सोमेंद्र तोमर और राहुल ठाकुर ने सुबह करीब 11:30 बजे अदालत में पेश होकर आत्मसमर्पण किया था। वहीं अदालत ने 25-25 हजार के दो जमानती व व्यक्तिगत बंध पत्र दाखिल करने पर रिहा करने के आदेश दे दिए था। इस दौरान विधायक करीब चार घंटे न्यायिक हिरासत में रहे थे।

Related posts

लखनऊ एनकाउंटरः आतंकी गौस मोहम्मद खान गिरफ्तार

Rahul srivastava

दिल्ली में कैदियों की सज़ा पर समीक्षा करने वाले बोर्ड की बैठक

Rani Naqvi

अर्जेंटीना में महंगाई की मार, ब्‍याज दरों में 5.5 फीसदी की वृद्धि

Rahul