बिज़नेस

विजय माल्या को भगोड़ा घोषित करने के लिए ईडी की अर्जी

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कानून के उल्लंघन के मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा घोषित करने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। पटियाला हाउस कोर्ट ने पिछले 12 अप्रैल को माल्या के खिलाफ ओपन एंडेड गैर जमानती वारंट जारी किया था। ओपन एंडेड वारंट की तिथि नियत नहीं होती है। इसे प्रतिवादी के खिलाफ कभी भी तामिल किया जा सकता है।

Vijay Mallya
Vijay Mallya

बता दें कि पटियाला कोर्ट ने माल्या को व्यक्तिगत पेशी से छूट के पिछले साल के अपने फैसले को हटा लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्या पर आरोप लगाया है कि उसने 1996, 1997 और 1998 में लंदन और यूरोपीय देशों में आयोजित फॉर्मूला वन चैंपियनशिप में किंगफिशर का लोगों दिखाने के लिए एक ब्रिटिश फर्म को दो लाख अमेरिकी डॉलर दिए थे। ईडी के मुताबिक माल्या ने ये रकम रिजर्व बैंक की बिना पूर्व अनुमति के दिए थे जो फेरा के नियमों के उल्लंघन के तहत आता है।

Related posts

पेट्रोल और डीजल के कीमतों में एकबार फिर बढ़ोत्तरी के संकेत

Rahul srivastava

शिपिंग को लेकर बिम्सटेक सदस्य देशों के बीच महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Rani Naqvi

जीएसटी की विसंगतियों को दूर करे केंद्र : कांग्रेस

Rani Naqvi