featured देश यूपी

योगी सरकार का बड़ा फैसला, जहरीली शराब के कारण मौत होने पर दोषियों को होगी फांसी

yogi adityanath and alcohol

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जहरीली शराब बनाने वालो पर शिकंजा कसने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें सरकार का कहना है कि अगर जहरीली शराब पीने से किसी की मौत हुई तो दोषियं को फांसी की सजी दी जाएगी। इस नए फैसले का हवाला देते हुए राज्य के आबकारी कानून में संशोधन करने का फैसला किया गया है।

yogi adityanath and alcohol
yogi adityanath and alcohol

बता दें कि राज्य के एक वरिष्ठ काबीना मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अवैध रूप से बनाई गई शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्ती बरतने की कोशिश के तहत ऐसे लोगों को मौत की सजा देने के प्रावधान को मंजूरी दी गई है। मंत्री ने बताया कि अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में इस कानून में आजीवन कारावास और मौत की सजा के प्रावधानों को जोड़ने को मंजूरी दे दी गई।

साथ ही उनका कहना है कि आबकारी कानून 1910 के मौजूदा विभिन्न प्रावधानों को और मजबूत किया गया है। साथ ही मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से उनमें कुछ नई चीजें जोड़ी गई है। मंत्री ने बताया कि अवैध रूप से बनाई गई शराब पीने से हुई मौतों के मामले की गंभीरता को देखते हुए ऐसे मामलों में मौत की सजा का प्रावधान किया गया है।

Related posts

Xiaomi ने अपने 10 वें जन्मदिन पर लॉन्च किया Mi 10 Ultra , जानिए फोन से जुड़े हर एक फीचर के बारे में..

Rozy Ali

Aaj Ka Panchang: 15 जून 2022 का पंचांग, जानिए आज का नक्षत्र और राहुकाल का समय

Rahul

श्रीलंका को मिला नया राष्ट्रपति, रानिल विक्रमसिंघे ने कहा हमारे सामने बड़ी चुनौती, 6 बार रह चुके हैं प्रधानमंत्री

Rahul