featured देश

निकाय चुनाव में टीएमसी ने लहराया जीत का परचम

MAMTA BANARJI निकाय चुनाव में टीएमसी ने लहराया जीत का परचम

कोलकता। हाल में पश्चिम बंगाल में हुए निकाय चुनावों के परिणामों को लेकर वोटों की गिनती जारी है। यहां पर कुल 7 नगर निकायों में मतदान हुए है। सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर निकाय चुनावों में देखने को मिल रही थी। लेकिन ताजा परिणामों को देखा जाये तो इन में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को करारी मात दी है। 7 निकायों में 4 पर टीएमसी ने जीत दर्ज की है। टीएमसी ने पुजाली, सीटों पर अपना परचम लहराया है।

mamta banrjee निकाय चुनाव में टीएमसी ने लहराया जीत का परचम

टीएमसी और भाजपा के बीच अगर जीत के अंतर पर गैर करें तो ये जीत टीएमसी के लिए एक बड़ी जीत है। रायगंज की में 24 टीएमसी के पास तो वहीं दोमकल में 16 सीटें इसके साथ पुजाली में 9 सीटें टीएमसी के नाम रहीं हैं। जबकि भाजपा के पास इन सीटों में कहीं पर दहाई का अंक हासिल नहीं हुआ है।

पश्चिम बंगाल में 7 जगह पर निकाय चुनाव हुए थे। जिनमें दार्जलिंग, कुर्सियांग, कलिम्पोंग, मिरिक, डोमकल, रायगंज और पुजाली थी। जहां पर 14 मई को हुए मतदान में कुल 68 फीसदी मतदान हुआ था। जिसमें 79.6 फीसदी मतदान पुजाली में हुआ था जो कि सबसे अधिक था। इसके बाद 52 फीसदी मतदान दार्जलिंग में हुआ था, जो कि सबसे कम था। हांलाकि चुनाव के दौरान हिंसा की भी खबरें आई थीं।

Related posts

श्री श्री रविशंकर के साथ फोटो को लेकर विवादों में आए गुवाहटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

Pradeep sharma

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना वायरस का चौथा संक्रमित मिला, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7

Rani Naqvi

Himachal Election: भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए क्या-क्या मुफ्त देने के किए वादे

Neetu Rajbhar