featured देश

सिलचर एयरपोर्ट पर सांसदों और विधायकों को गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ TMC ने लोकसभा में दिया नोटिस

सिलचर एयरपोर्ट पर सांसदों और विधायकों को गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ TMC ने लोकसभा में दिया नोटिस

नई दिल्ली: एनआरसी ड्राफ्ट पर सत्तापक्ष और विपक्ष में संग्राम जारी है। नई दिल्ली में राज्यसभा की कार्यवाही ठप है तो वहीं कोलकाता और असम में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जुबानी जंग जारी है। कल ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के छह सांसदों और और दो विधायकों को असम के सिलचर एयरपोर्ट पर कथित तौर पर हिरासत में ले लिया गया है। जिसके बाद सांसद एयरपोर्ट पर ही धरना देने लगे। पार्टी ने कहा कि यह लोग एनआरसी के अंतिम मसौदे के जारी होने के बाद असम में स्थिति का जायजा लेने वहां जा रहे थे।

 

assam NRC सिलचर एयरपोर्ट पर सांसदों और विधायकों को गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ TMC ने लोकसभा में दिया नोटिस

 

आज काछाड़ के जिला उपायुक्त ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के छह नेता सिलचर हवाईअड्डे पर रातभर रोके जाने के बाद असम से रवाना हो गए, दो अन्य आज दिन में रवाना होंगे। एनआरसी को लेकर जारी विवाद के बीच काछाड़ में धारा 144 लागू है। टीएमसी के नेता अलग-अलग समूह बनाकर जिले का दौरा करने वाले थे। जिसे जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया।

 

 

सांसदों को हिरासत में लिए जाने के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस ने आज लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। सांसदों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की थी। टीएमसी विधायक महुआ मोइत्रा ने सुरक्षाकर्मियों पर धक्का देने का आरोप लगाया है। वहीं एक महिला पुलिसकर्मी को भी चोटें आई है।

 

 

ममता ने बीजेपी पर बोला हमला

 

 

एयरपोर्ट पर सांसदों को रोके जाने पर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी देश में ‘सुपर आपातकाल’ लगा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस घटना से बेनकाब हो गई है और उन्होंने जानना चाहा कि किस कानून के तहत तृणमूल प्रतिनिधिमंडल को रोका गया। यह मुद्दा लोकसभा में भी उठा। सौगत राय के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस सदस्यों ने पार्टी के कुछ सांसदों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया और सदन में सरकार से एक जवाब मांगा है।

 

ये भी पढें:

एनआरसी विवाद: राजनाथ का बयान कहा, कुछ लोग डर का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं

ममता को भारी पड़ा एनआरसी का विरोध, दो नेंताओं ने छोड़ी पार्टी

By:Ritu Raj

Related posts

मथुरा हिंसा पर अखिलेश ने दिलाया कड़ी कार्रवाई का भरोसा

bharatkhabar

राहुल गांधी के संघ के लेकर दिए बयान पर रविशंकर का पलटवार

piyush shukla

सपा ने सहकारिता पर कब्जा करने का काम किया : बीएल वर्मा

Shailendra Singh