featured धर्म

83 दिन बाद खुल तिरूपति बाला जी मंदिर में कोरोना से बचने की अनोखी तैयारियां..

tripupati 1 83 दिन बाद खुल तिरूपति बाला जी मंदिर में कोरोना से बचने की अनोखी तैयारियां..

देश ही नहीं दुनिया का जाना माना तिरूपति बाला जी का मंदिर 80 दिन बाद खुल गया है। मंदिर के खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसको रोकने के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से विशेष तैयारियां की गई है। जिसे देखकर भक्त बेहद खुश हुए। पहले ही दिन मंदिर में 600 श्र्धालुओं ने बाला जी के दर्शन किए इस दौरान अधिकरतर मंदिर के सेवकों ने पीपीई की ड्रेस पहनी हुई थी।

tripati 2 83 दिन बाद खुल तिरूपति बाला जी मंदिर में कोरोना से बचने की अनोखी तैयारियां..
भगवान के दर्शन करने के लिए 500 लोगों को एक बार में भेजा गया। इस दौरान मंदिर प्रशासन की तरफ से सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ध्यान रखा गया।इस दौरान मंदिर के खुलते ही बाला जी पर भक्तों की धन वर्षा भी होने लगी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, तिरुपति बालाजी मंदिर खुलते ही भक्तों ने धनवर्षा कर दी।

मंदिर के कर्मचारियों ने ही पहले तीन दिन में 65 लाख रुपए से ज्यादा का दान दिया। वहीं, 11 जून को आम लोगों के लिए पहली बार मंदिर खुला।करीब सात हजार लोगों ने 43 लाख रुपए का दान बालाजी को चढ़ाया। मंदिर खुलने के शुरुआती 4 दिनों में ही दान का आंकड़ा लगभग सवा करोड़ पर पहुंच चुका है।

आपको बता दें, 20 मार्च से बंद तिरुपति मंदिर को 8 जून को खोला गया था। 8, 9 और 10 जून को बाहरी श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं था। सिर्फ मंदिर के कर्मचारियों और उनके परिवारों को ही दर्शन की अनुमति थी। मंदिर के लिए ये दर्शन शुरू करने के पहले की रिहर्सल जैसा था, लेकिन इन तीन दिनों में ही मंदिर में लगभग 65 लाख रुपए से ज्यादा का दान आया।

https://www.bharatkhabar.com/beela-rajesh-is-out-of-the-battle-of-covid-19/
इस तरह रोजाना तिरूपति बाला जी पर लाखों का चढ़ावा चढ़ रहा है। हैरान करने वाली बात ये है जहां एक तरफ देश ही नहीं दुनिया भी मंदी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश में स्थिति बाला जी महाराज पर भर भर कर भक्तों के द्वारा पैसे और चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है।

Related posts

पीएम के मुरीद ट्रंप ने मोदी को किया फोन, चुनाव में जीत की दी बधाई

shipra saxena

कोरोना के कहर के बीच अचानक आसमान से क्यों टपकने लगे मरे हुए चमगादड़?, जानिए क्या है रहस्य..

Mamta Gautam

तुगलकाबाद गैस रिसाव की जांच हुई पूरी, कंटेनर को सोनीपत पहुंचाया गया

kumari ashu