featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: बीजापुर गेस्ट हाउस में सीएम तीरथ सिंह रावत ने ली अपनी पहली बैठक, महाशिवरात्रि के मद्देनजर जारी किया दिशा-निर्देश

बैठक उत्तराखंड: बीजापुर गेस्ट हाउस में सीएम तीरथ सिंह रावत ने ली अपनी पहली बैठक, महाशिवरात्रि के मद्देनजर जारी किया दिशा-निर्देश

हरिद्वार: बीजापुर गेस्ट हाउस में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपनी पहली बैठक आहूत की। इस बैठक में सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि हरिद्वार कुंभ मेले में गुरूवार को महाशिवरात्री के मौके पर पहले शाही स्नान में श्रध्दालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।

बैठक2 उत्तराखंड: बीजापुर गेस्ट हाउस में सीएम तीरथ सिंह रावत ने ली अपनी पहली बैठक, महाशिवरात्रि के मद्देनजर जारी किया दिशा-निर्देश

संतो का सम्मान सबसे ऊपर- तीरथ सिंह रावत

बता दें कि सीएम ने बैठक में कहा कि हमारे लिए संतों का सम्मान सर्वोपरि है। इसके साथ ही जरूरी सावधानियों का पालन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। आगंतुक श्रद्धालु गंगा जी में सुविधापूर्वक पवित्र स्नान कर सकें। कुम्भ की दिव्यता और भव्यता सुनिश्चित की जाए।

WhatsApp Image 2021 03 10 at 19.56.53 उत्तराखंड: बीजापुर गेस्ट हाउस में सीएम तीरथ सिंह रावत ने ली अपनी पहली बैठक, महाशिवरात्रि के मद्देनजर जारी किया दिशा-निर्देश

हमारे आपके सहयोग से प्रदेश करेगा विकास- सीएम तीरथ

आगे सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की जिम्मेदारी सरकार के साथ जनता की भी है। हम सभी को मिलकर प्रदेश को विकास की ओर ले जाना है। इसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिकारी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करें। उत्तराखण्ड का विकास हम सभी का दायित्व है। सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें।

बैठक में ये रहे मौजूद

बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत द्वारा आहूत की गई पहली इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बंशीधर भगत, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव आनंदवर्द्धन, आरके सुधांशु, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, राधिका झा, दिलीप जावलकर, सौजन्या समेत शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

Related posts

BRD कांड: राजीव मिश्रा पत्नी समेत गिरफ्तार

Pradeep sharma

बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर असमंजस बरकरार, पार्टी अपना सकती है ”नो रिपीट पॉलिसी”

Breaking News

राफेल डील पर चिदंबरम ने लगाए केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप

mahesh yadav