featured Breaking News देश धर्म

आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं आएगा नजर

surya garehan आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं आएगा नजर

14 दिसंबर यानि आज कुल सूर्यग्रहण साल का आखिरी ग्रहण है. कुल सूर्यग्रहण तब होता है जब चंद्रमा एक तरह से संरेखित होता है जो सूर्य को पूरी तरह से अवरुद्ध करता है. कुल दो मिनट और 10 सेकंड तक दक्षिण अमेरिका में चिली और अर्जेंटीना के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोग कुल सूर्यग्रहण का गवाह बन सकेंगे. चिली और अर्जेंटीना के अलावा दक्षिण अमेरिका, दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका और अंटार्कटिका के दक्षिणी हिस्सों में रहने वाले लोग आंशिक सूर्यग्रहण देखने को मिलेंगे.

NASA के लाइव लिंक पर देख सकते हैं सुर्य ग्रहण
साल का दूसरा सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा क्योंकि यह देर शाम होता है. जानकारी के अनुसार खगोलीय घटना 15 दिसंबर को 12:23 बजे समाप्त होने से पहले 9:03 बजे शुरू होगी. अगर आप अभी भी भारत से सूर्यग्रहण देखना चाहते हैं, तो आप नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) द्वारा प्रदान किए गए लाइव लिंक तक पहुंच कर ऑनलाइन देख सकते हैं.

इस साल कुल मिलाकर 6 ग्रहण लगे, जिसमें चार चंद्र और जबकि 2 सूर्य ग्रहण हैं। 21 जून को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था और दूसरा सूर्य ग्रहण आज लग रहा है.

अगला कुल सूर्यग्रहण 2034 में दिखेगा
साल का पहला सूर्यग्रहण 21 जून, 2020 को हुआ था, और पृथ्वी से दिखाई दे रहा था. अगला सूर्यग्रहण 10 जून, 2021 को होने का अनुमान है. जानकारी के अनुसार, अगला कुल सूर्यग्रहण जो भारत से दिखाई देगा, 20 मार्च, 2034 को होने का अनुमान है.

साल 2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है. ये ग्रहण शाम 07 बजकर 03 मिनट से रात 12 बजकर 23 मिनट तक लगेगा. ग्रहण की कुल अवधि लगभग 5 घंटे रहेगी.

यहां देख सकते हैं सूर्य ग्रहण

Related posts

ट्रेन के शेड्यूल में हो गए कई बदलाव, यात्रा से पहले देखें समय

bharatkhabar

उन्नाव: अखिलेश ने भाजपा पर लगाया जासूसी का आरोप, कहा- 350 से अधिक सीटें जीतेंगे

Shailendra Singh

NTPC मामला: मृतकों के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 10 लाख के मुआवजे का ऐलान

Breaking News