Breaking News featured देश

मोबाइल नम्बर को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ी

aaaadhara card मोबाइल नम्बर को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ी

नई दिल्ली। मोबाइल नम्बरों का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं के लिए एक बुरी खबर है। अगर उनके मोबाइल नम्बर आधार कॉर्ड से लिंक नहीं हैं, तो 6 फरवरी के पहले वो अपने मोबाइल फोन को आधार से लिंक करा लें, वरान वो मोबाइल फोन की सेवाओं से वंचित हो सकते हैं। केन्द्र सरकार ने इस बारे में मचे हाहाकार के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल किया है। सरकार चाहती है कि मोबाइल फोन के धारक जल्द से जल्द आधार से अपना नम्बर अब लिंक करा लें।

Supreme Court aadhar card मोबाइल नम्बर को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ी

अभी तक मोबाइल के नम्बरों को आधार कॉर्ड से लिंक कराने के लिए बायोमैट्रिक देना अनिवार्य था। लेकिन UIDAI ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए साफ किया है कि अगर मोबाइलधारक 1 दिसम्बर के पहले अपना नम्बर आधार से लिंक करवाते हैं तो उन्हे किसी तरह के आधार लिंक नहीं देना होगा। ये अधिकार यूजर का है कि वह रिटेलर को अपना फिंगर प्रिंट देना चाहता है या इसे दिए बिना ही आधार से लिंक कराना चाहता है। अब उपभोक्ता 1 दिसम्बर के बाद से अपने घर बैठकर भी अपना नम्बर एक ओटीपी के जरिए आधार से जोड़ सकेंगे।

अब आपका नम्बर मोबाइल ऑपरेटर की ओर से आये एसएमएस के जरिए मिली ओटीपी से लिंक कर जोड़ा जा सकेगा। इसके लिए अब आपको अपना फिगरप्रिंट देने की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार ने जनता की सहूलियतों का ध्यान रखते हुए अब मोबाइल नम्बरों को आधार से जोड़ने के लिए वन टाइम पासवार्ड यानी ओटीपी की व्यवस्था को इसमें जोड़ा है। जिसके जरिए आपके नम्बरों को आधार से लिंक किया जा सकेगा।

 

 

Related posts

देशवासियों से पीएम मोदी की अपील, 9 अगस्त को संकल्प दिवस के रूप में मनाएं

Rani Naqvi

एमसीडी चुनाव : आप ने जारी की 109 उम्मीदवारों की पहली सूची

shipra saxena

3 दशकों तक इरान पर किया था राज, जानिए अंतिम दिनों में क्या करते थे सद्दाम हुसैन

Pradeep sharma