देश

नोटबंदी पर ममता का सवाल, “हर रोज और कितने लोग मोदी बाबू ?

mamata bannerjee नोटबंदी पर ममता का सवाल, "हर रोज और कितने लोग मोदी बाबू ?

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक बार नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के सरकार के आठ नवंबर के फैसले से देशभर में अब तक 100 लोगों की जान जा चुकी है। ममता ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्वीट कर सवाल किया, “हर रोज और कितनो लोग मोदी बाबू?”

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष का संकेत 100 लोगों की उस सूची की ओर था, जिनकी जान कथित तौर पर बैंकों या एटीएम के बाहर कतार में खड़े होने के दौरान चली गई या जिन्होंने आत्महत्या की। इस सूची को तृणमूल सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन ने ट्वीट किया था। ममता का नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के साथ टकराव जारी है। लोगों को हो रही परेशानी से का हवाला देकर लगातार विपक्ष मोदी सरकार पर प्रहार कर रहा है।

राज्यों में नए नोटों की आपूर्ति को लेकर भेदभाव किए जाने के आरोपों को लेकर ममता ने गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को पत्र भी लिखा और उनसे प्रत्येक राज्य को आवंटित नए नोटों पर जानकारी मांगी।

Related posts

बीजेपी विधायक ने देश के बुद्धिजीवियों को लेकर दिया विवादित बयान

Rani Naqvi

भारत से पंगा लेना चीन को पड़ा भारी, भारत ने टिक टॉक सहित 59 ऐप किए ब्लॉक..

Mamta Gautam

हरियाणा सरकार ने बातचीत के लिए किसानों को भेजा न्योता, लिस्ट से गायब राकेश टिकैत का नाम

Neetu Rajbhar