Breaking News featured देश

13 जनवरी तक डेबिट- क्रेडिट कार्ड से भरवा सकते हैं पेट्रोल

Petrol 13 जनवरी तक डेबिट- क्रेडिट कार्ड से भरवा सकते हैं पेट्रोल

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद जनता को पैसो की किल्लत से निजात दिलाते हुए कुछ दिन पहले सरकार ने पेट्रोल पंपो पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की इजाजत दी थी जिसके साथ ही ट्रांजेक्शन चार्ज को 50 दिनों के लिए खत्म कर दिया था। लेकिन इस मामले पर विवाद तब खड़ा हो गया जब बैंको ने ट्रांजेक्शन चार्ज न लेने के फैसले को खत्म कर दिया जिसके बाद डीलरों ने सोमवार से पेट्रोल कार्ड से न देने का फैसला किया।

Petrol 13 जनवरी तक डेबिट- क्रेडिट कार्ड से भरवा सकते हैं पेट्रोल

इस खबर के सुनते ही सभी पेट्रोल पंपो पर लोगों की भारी भीड़ इकट्टठा हो गई लेकिन रात होते -होते बैंको और पेट्रोल पंपो के बीच का ये विवाद सुलझ गया और अब लोग 13 जनवरी तक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके आसानी से पेट्रोल ले सकते है। 13 जनवरी के बाद क्या होगा इसका फैसला सरकार और बैंक के बीच बैठक में लिया जाएगा।

बता दें कि जब कोई डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कुछ खरीदता है तो दुकानदार पर एमडीआर यानि कि मर्चेंट डिस्काउंट रेट लगता है। क्रेडिट कार्ड पर एक फीसदी और डेबिट कार्ड पर 0.25 से 1 फीसदी लगता है।

Related posts

‘मिशन 2022 को रफ्तार देंगे पीएम मोदी, 2 अक्तूबर से पहले कर सकते हैं उद्घाटन

Kalpana Chauhan

योगी सरकार का OBC वर्ग को तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग के लिए खुलेंगे प्रशिक्षण अकादमी

Neetu Rajbhar

J&K मामले में भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब,  इस देश के पास है आतंकवाद का डीएनए

Rani Naqvi