उत्तराखंड

स्कूली बस की खिड़की से गिरा तीन साल का मासूम, प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज

Accident 1 स्कूली बस की खिड़की से गिरा तीन साल का मासूम, प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज

एजेंसी, देहरादून। स्कूल बस चालक और स्टाफ की लापरवाही से साढ़े तीन साल का एक बच्चा चलती बस की खिड़की से नीचे गिर गया। इससे बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। स्टाफ ने परिजनों को घंटों तक इस घटना के बारे में नहीं बताया और चुपचाप बच्चे को अस्पताल में भर्ती करा इसे सामान्य घटना का रूप देना चाहा।
हद तो तब हुई जब स्कूल की प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ ने भी इस लापरवाही पर पर्दा डालने का प्रयास किया। इसके बाद जब बच्चा होश में आया तो उसने पूरी जानकारी अपने पिता को दी। परिजनों ने अब स्कूल की प्रिंसिपल और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना गत आठ मई की है। जानकारी के मुताबिक एसके गुप्ता निवासी मांडुवाला का साढ़े तीन साल का बच्चा भारुवाला स्थित दून हेरीटेज स्कूल में केजी कक्षा में पढ़ता है।
आठ मई को छुट्टी के बाद बच्चा डेढ़ बजे तक घर नहीं पहुंचा तो पिता ने स्कूल प्रबंधन को फोन किया। वहां से पता चला कि स्कूल बस खराब हो गई है तो दूसरी बस से बच्चा थोड़ी देर बाद घर पहुंच जाएगा। एक घंटा और बीत गया लेकिन बच्चा घर नहीं पहुंचा। इसके बाद गुप्ता खुद स्कूल पहुंच गए। यहां उन्हें पता चला कि स्कूल बस तो बहुत देर पहले उनके बच्चे को लेकर चली गई है।

Related posts

उत्तराखंडः मुख्यमंत्री ने पं.गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती के पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किये

mahesh yadav

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए यात्रियों ने राष्ट्रभक्ति और सामाजिक सरोकार का दिया संदेश

Rani Naqvi

सीएम त्रिवेंद सिंह रावत ने इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी, पर्यवारण के लिहाज से होगी महत्वपूर्ण

Yashodhara Virodai