featured दुनिया

अमेरिका के बोस्टन के तीन कस्बों में लगी भीषण आग, 10 लोग घायल 1 की हालत गंभीर

अमेरिका के बोस्टन के तीन कस्बों में लगी भीषण आग, 10 लोग घायल 1 की हालत गंभीर

नई दिल्ली:अमेरिका के बोस्टन के करीब स्थित तीन कस्बों में आग लगने और संदिग्ध गैस विस्फोटों के बाद बड़ी संख्या में लोगों को वहां से निकालने का काम किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि विस्फोटों में इन इलाकों में रहने वाले कम से कम 10 निवासी घायल हो गए हैं जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल है। मैसाच्युसेट्स स्टेट पुलिस ने कहा कि उन्हें लॉरेंस, एंडोवर और उत्तरी एंडोवर के बड़े हिस्सों से आग लगने, विस्फोट होने और गैस की गंध आने की खबरें मिली हैं।

बोस्टन में तीन कस्बों में लगी आग अमेरिका के बोस्टन के तीन कस्बों में लगी भीषण आग, 10 लोग घायल 1 की हालत गंभीर

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडः 4730 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 8518 का चिन्हीकरण व 136 की सीलिंग हुई
उत्तराखंडः त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार गणेश महोत्सव में सूबे की खुशहाली की कामना की

पुलिस ने ट्वीट किया, “फिलहाल गैस लाइन का दबाव कम करने का काम किया जा रहा है और इसमें कुछ वक्त लग सकता है।” पुलिस ने कहा, “आस-पड़ोस के जिन इलाकों से गैस की गंध आ रही है उन जगहों को खाली कराने का काम जारी है। आग लगने की वजह का अनुमान लगाना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। स्थिति पर काबू पाने के बाद संयुक्त जांच कराई जाएगी।”

 

इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि हजारों मीटर की दूरी तक बिजली की आपूर्ति बंद करवाया जाएगा और कोलंबिया गैस कंपनी से सेवाएं लेने वाले तीनों कस्बों के निवासियों को फौरन इलाका खाली करने को कहा गया है। गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा था कि वह, “राज्यभर के आस-पड़ोस के इलाकों में प्राकृतिक गैस लाइनों को अपडेट करने वाली है।’’

 

वहीं लॉरेंस के मेयर ने कस्बे के दक्षिणी क्षेत्र में रह रहे सभी लोगों से बिजली आपूर्ति बंद किए जाने से पहले घरों को छोड़ने को कहा है। वहीं लॉरेंस जनरल हॉस्पिटल ने कहा है कि वह गैस विस्फोट में घायल हुए 10 लोगों का इलाज कर रहा है जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है और एक गंभीर हालत में है।

 

मैसाच्युसेट्स के गवर्नर चार्ली बेकर ने एक बयान में कहा कि वह “सक्रिय रूप से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।” साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वह स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडः जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ फिजीशियन की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
उत्तराखंडःसंस्कृत शिक्षा मंत्री ने सचिव संघ की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई

 

By: Ritu Raj

Related posts

Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में निकाला फ्लैग मार्च

Rahul

कपड़ा मंत्री ने ‘रिविजटिंग गांधी-द आर्ट ऑफ शेली ज्योति’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

mahesh yadav

लाइव इवेंट ‘सिप एंड स्ट्रोक्स’ का हुआ आयोजन

Shailendra Singh