featured देश

J&K के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शुरू आतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

muthbher J&K के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शुरू आतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

त्राल। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में रविवार सुबह शुरू हुई एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने हिज्बुल और जैश के दो आतंकियों को ढेर किया है। मारे गए आतंकियों की पहचान हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी उमर फयाज लोन, आदिल बशीर मीर और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी फैजान मोहम्मद भट के रूप में हुई है।

बता दें कि जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना को खुफिया इनपुट्स के जरिए पुलवामा में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने त्राल में एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। रविवार सुबह शुरू हुई इस मुठभेड़ में दोपहर 2 बजे के आसपास 3 आतंकियों को मार गिराया गया। इसके बाद सेना ने गुलशनपोरा इलाके में एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों के शव बरामद करने के बाद सेना यहां पर बड़ा तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में एक आतंकी जैश-ए-मोहम्मद और दो हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए काम करते थे।

यह मामला तब सामने आया है जब जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। हैरानी की बात है कि पकड़े गए आतंकियों के साथ कार में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक उपअधीक्षक (डीएसपी) भी मौजूद था। सुरक्षाबलों ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी राष्ट्रपति पुलिस मेडल विजेता है।अधिकारियों ने बताया कि डीएसपी आतंकियों को घाटी से बाहर निकालने में मदद कर रहा था। बताया जा रहा है कि डीएसपी की मदद से आतंकी दिल्ली आने वाले थे। उधर, डीएसपी के घर पर छापेमारी के दौरान 5 ग्रेनेड और 3 एके-47 बरामद हुई हैं।

Related posts

जाधव को जल्द फांसी देने के लिए पाक सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका

Pradeep sharma

बुरहान पैदा करने के लिए भारत सरकार जिम्मेदार: गिलानी

bharatkhabar

शादी के बाद भारती सिंह को पति संग हुई ये बीमारी, हॉस्पीटल में एडमिट

mohini kushwaha