featured देश

एशियन गेम्स 2018 के तीसरे दिन तक तीन दिग्गजों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए

orhfke एशियन गेम्स 2018 के तीसरे दिन तक तीन दिग्गजों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए

एशियन गेम्स 2018 के तीसरे दिन तक शूटर सौरभ चौधरी, पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगोट ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।आपको बता दें कि दसवें सेट पर खराब शॉट के कारण दीपिका कुमारी एशियाई खेलों की व्यक्तिगत रिकर्व तीरंदाजी स्पर्धा में 17वें स्थान पर रहीं हैं। वहीं भारतीय महिला टीम सातवें स्थान पर रही है। मालूम हो कि दुनिया की नंबर वन तीरंदाज रह चुकी दीपिका ने पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया था। और 8वें स्थान पर रहीं थी  लेकिन दसवें सेट में गलत शॉट के कारण वह शीर्ष दस से बाहर हो गईं।

 

orhfke एशियन गेम्स 2018 के तीसरे दिन तक तीन दिग्गजों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए
एशियन गेम्स 2018 के तीसरे दिन तक तीन दिग्गजों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए

दीपिका ने दसवें सेट में सिर्फ 19 अंक बनाए। इससे पहले वह लगातार 28 से 30 के बीच स्कोर पर रही थीं

गौरतलब है कि दीपिका ने दसवें सेट में सिर्फ 19 अंक बनाए। इससे पहले वह लगातार 28 से 30 के बीच स्कोर पर रही थीं।दीपिका ने 72 तीर की स्पर्धा में 649 अंक हासिल किए।प्रमिला दाइमेरी 642 अंक लेकर 21वें और अंकिता भकत 617 अंक लेकर 36वें स्थान पर रहीं।लक्ष्मीरानी मांझी 66 तीरंदाजों में 44वें स्थान पर रही है। दीपिका ने रैंकिंग राउंड के बाद कहा कि  मैं शीर्ष दस में रह सकती थी। अच्छी रैंक जरूरी थी। ताकि कठिन प्रतिद्वंद्वियों से बचा जा सके। लेकिन अब उसके बारे में नहीं सोच सकते ।’जो गया, सो गया’।

भारत के खाते में 17वां गोल्ड, कुश्ती में बजरंग पुनिया ने 65 किग्रा में जीता

कोरिया के चार तीरंदाज शीर्ष पांच में रहे हैं। चाएयंग कांग 681 अंक लेकर शीर्ष रहे। भारत के राष्ट्रीय रिकर्व कोच सवाइयां मांझी ने कहा कि दीपिका फिट हैं और कोई चिंता की बात नहीं है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

Indian Navy Tradesman Requirement 2022: नौसेना में दसवीं पास की होगी भर्ती, जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता

Neetu Rajbhar

एफएटीएफ की बैठक में आज पाकिस्तान पर फैसला,  ब्लैक लिस्टेड से बाहर होगा या नहीं

Rani Naqvi

राजा भैया के पिता उदय प्रताप को किया गया नजरबंद

Pradeep sharma