Breaking News featured राज्य

गुजरात में स्वामी धर्मबंध के शिविर में लगी भीषण आग,तीन लोगों की मौत

गुजरात में स्वामी धर्मबंध के शिविर में लगी भीषण आग,तीन लोगों की मौत

राजकोट। गुजरात के राजकोट में स्थित स्वामी धर्मबंधु के शिविर में शुक्रवार रात लगी भीषण आग में तीन बच्चों की झुलस कर मौत हो गई है और इस हादसे में 15 बच्चों के घायल होने की खबर है। घायल बच्चों को इलाज के लिए राजकोट के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक टैंट से शुरू हुई ये आग इतनी भयंकर थी कि इसने धीरे-धीरे बाकी के 80 टैंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहीं आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों के जवानों और फायर कर्मियों ने समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन कर शिविर में फंसे 400 से 500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।  गुजरात में स्वामी धर्मबंध के शिविर में लगी भीषण आग,तीन लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि आग में झुलसकर मारी गई बच्चियां गुजरात की रहने वाली हैं। दरअसल शिविर में मौजूद लड़कियां जब खाना खाने के बाद अपने टैंट में पहुंची, उसके बाद अचानक एक टैंट में आग लग गई, जिसने धीरे-धीरे आसपास के टैंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में करीब 80 टैंट जलकर खाक हो गए मौके पर मौजूद सीआईएसफ और बीएसएफ के जवानों ने 400 से 500 बच्‍चों को शिविर से बाहर निकाला।

सुरक्षा बलों ने सुरक्षित निकाले गए लोगों को सुरक्षित स्‍थानों तक पहुंचाया।  प्रशासन का कहना है कि संभवत: आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, लेकिन इस मामले में जांच की जा रही है।  हर साल स्‍वामी धर्मबंधु का शिविर दस दिन तक लगता है, गुजरात के अलावा अन्‍य राज्‍यों से बच्‍चे भी यहां शिविर में भाग लेने के लिए आते हैं।

Related posts

नरेश अग्रवाल ने हरदोई में हांकी एकेडमी शुरुआत की, कहां खेलों से युवा बनेंगे चुस्त

Rani Naqvi

Women’s Day 2021: काशी के अस्सी घाट पर गूंजेगा शिव तांडव स्त्रोत

Aditya Mishra

यूट्यूबर ने गुब्बारे से बांधकर कुत्ते को हवा में उड़ाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rahul