उत्तराखंड

नैनीताल हाईकोर्ट ने तीन जजों का किया निलंबन

Uk high court नैनीताल हाईकोर्ट ने तीन जजों का किया निलंबन

उत्तराखण्ड। नैनाताल हाईकोर्ट ने तीन जजों को विजिलेंस जांच के बाद निलंबित कर दिया है। इसके अलावा न्यायालय ने एक अन्य के खिलाफ सरकारी चीजों व सामान में हेर-फेर की कारवाही की जा रही है। बता दैं कि इनमें से एक जज की ये पहली पोस्टिंग थी और उसी में उनका निलंबन हो गया। जज नीतू जोशी के खिलाफ इस मामले में उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने सरकारी सामान नहीं लौटाया। जानकारी के अनुसार नीतू जोशी ने देहरादून में पुलिस शिकायत प्राधिकरण में तैनाती के समय जो सरकारी सामान उपयोग किया उसे उनके द्वारा वापस नहीं किया गया।

uk-high-court

जिसके लिए जांच कमेटी बिठाई गई और इसमें उन पर लगे सारे आरोप सही साबित होने के बाद उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया। फिलहाल नीतू जोशी जिला जज ऊधमसिंह नगर कार्यालय से अटैच रहेंगी। इसके अलावा गलत आचरण और व्यवहार के कारण जो और जजों को उनके पदों से बर्खास्त किया गया। हल्द्वानी में तैनात मजिस्ट्रेट दुर्गा के खिलाफ भी हाई कोर्ट ने निलम्बन की पर प्रतिक्रिया दी।

सूत्रके अनुसार काफी समय से हाईकोर्ट की विलिजेंस कमेटी इस तरह से अचानक पहुंचकर जांच कार्य कर रही है जिसके बाद न्यायिक एकेडमी प्रदीप कुमार मणि के साथ-साथ इन मजिस्ट्रेट को बर्खास्त किया गया है।

 

Related posts

बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने प्रशासन से की जांच की मांग

Trinath Mishra

हल्द्वानी में बना एक और शाहीन बाग सीएए के विरोध में महिलाओं ने ताज चौराहे पर शिफ्त किया धरना

Rani Naqvi

सूटकेस में मिला युवती का शव, इलाके में मचा हड़कम्प

piyush shukla