featured छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कोरबा में तीन और मरीज करोना पॉजिटिव, कुल मामलों की संख्या 36 

Bharat Khabar | छत्तीसगढ़ करोना पॉजिटिव | Special News in Hindi | News Today in Chhattisgarh | News in hindi in Chhattisgarh

कोरबा।  गुरुवार को राज्य के कोरबा जिले के कटघोरा इलाके के रहने वाले इन तीनों लोगों की कोरोना वायरस टेस्ट (COVID-19) रिपोर्ट सकारात्मकआई है। इसके साथ, एम्स, रायपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई, जिसमें 23 ठीक हो गए या छुट्टी दे दी गई।

इन तीन मरीजों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। तीनों जिले के कटघोरा कस्बे के निवासी हैं। तीनों कथित तौर पर तब्लीगी जमात में भाग लेने वाले के संपर्क में आए थे, जिन्होंने पहले संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश भर में सकारात्मक COVID-19 मामलों की कुल संख्या 13,387 है, जिसमें वायरस के 11,201 सक्रिय मामले शामिल हैं। अब तक, 1,748 रोगियों को या तो ठीक किया गया है या छुट्टी दे दी गई है, जबकि देश में 437 मौतें दर्ज की गई हैं।

Related posts

ये काम कर लिया तो हमेशा के लिए मिल जाएगा पीठ दर्द से छुटकारा

Rani Naqvi

दीवाली के त्योहार से पहले ही राज्य कर्मचारियों को वेतन देने के आदेश

Trinath Mishra

पद्मावत पर संग्राम: ओवैसी ने हिंसा को बताया बीजेपी की ”पकौड़ा” राजनीति

Breaking News