Breaking News featured उत्तराखंड देश राज्य

तीन माह की बच्ची ने निगल लिया ‘झुमका’, AIIMS के डॉक्टर्स ने बचाई जान

aiims rishikesh तीन माह की बच्ची ने निगल लिया 'झुमका', AIIMS के डॉक्टर्स ने बचाई जान

हरिद्वार। तीन माह की बच्ची ने झुमका निगल लिया जिसके बाद परिजनों के हाथ पांव फूल गये। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में तीन महीने की बच्ची को बचाने के लिए एक ऑपरेशन प्रक्रिया शुरू की गई।

एम्स ऋषिकेश के अनुसार, देहरादून के रायपुर इलाके की एक महिला राजेश्वरी देवी ने अपनी तीन महीने की बच्ची को लेकर एम्स लेकर पहुंची। महिला ने कहा कि उसके 2.5 वर्षीय बेटे ने अपनी तीन महीने की बहन वंशिका के मुंह में झुमके का एक टुकड़ा रखा था। लड़की ने उसे निगल लिया जो उसके पेट में पहुँच गया।

मामले की गंभीरता के अनुसार, एम्स में बाल रोग विशेषज्ञ और बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. नवनीत कुमार भट्ट ने एक जटिल प्रक्रिया अपनाकर बच्ची को बचाने का फैसला किया। डॉ. भट्ट ने कहा कि यह झुमका पायलटों में बच्चे के पेट में फंस गया था जैसा कि एक्स-रे में देखा गया था। यह वलय लगभग 3.5 सेमी लंबा और 2.5 सेमी चौड़ा था। लड़की की उम्र के कारण ऑपरेशन संभव नहीं था, इसलिए आधुनिक चिकित्सा तकनीक को अपनाने का निर्णय लिया गया। हालांकि यह प्रक्रिया आसान नहीं थी, लेकिन यह एकमात्र विकल्प था।

डॉक्टर ने तब दूरबीन एंडोस्कोपी का उपयोग कर सफलतापूर्वक कान की बाली निकाली। एम्स के अनुसार, उत्तराखंड में यह पहला मामला है, जिसमें एंडोस्कोपी का उपयोग करके इस उम्र के बच्चे में समस्या का इलाज किया गया था।

Related posts

पाकिस्तान के खिलाफ गरजा ‘गब्बर’ का बल्ला, तोडा इस खिलाडी का रिकॉर्ड

mahesh yadav

गाजियाबादः कुल्फी वाले ने पुलिस को बताया हत्यारे का पता, प्रेमिका के घर दफन मिली लाश

Shailendra Singh

अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले का हुआ समापन, मां नंदा सुनंदा की डोला यात्रा के साथ ही किया गया समापन

Rahul