Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष

अफगानिस्तान: तीन मीडिया कर्मियों की हत्या, इस्लामिक स्टेट ने ली हत्या की ज़िम्मेदारी

hatya in afganistan... e1614863747786 अफगानिस्तान: तीन मीडिया कर्मियों की हत्या, इस्लामिक स्टेट ने ली हत्या की ज़िम्मेदारी

अफगानिस्तान – अफगानिस्तान के जलालाबाद में तीन महिला मीडिया कर्मियों की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। अलग-अलग हमलो में इन हत्याओं को अंजाम दिया गया है। वहीं इस घटना की ज़िम्मेदारी इस्लामिलक स्टेट के एक संगठन ने ली हैं।

चैनल के निदेशक ने इस हत्याकांड पर जताया दुख –
बताया जा रहा है कि ये तीनों महिलाएं ‘एनिकास’ टीवी के डबिंग विभाग में काम करती थीं। चैनल के निदेशक ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त ये तीनों चैनल से अपने घर पैदल लौट रही थीं। बता दे कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति पर बातचीत शुरू होने के बाद इस तरह की हत्याओं की संख्या बढ़ गई हैं।

लोगो के बीच है डर का माहौल –
आपको बता दें कि अफगनिस्तान में पत्रकारों, ऐक्टिविस्टों, जजों और धार्मिक विद्धानों की हत्याएं तेजी से बढ़ गई है। जिसके चलते इन लोगों में काफी भय देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कुछ लोग या तो छिपने पर मजबूर हो गए है या फिर देश छोड़ने पर। उधर नांगरहार प्रांत के अस्पताल के एक प्रवक्ता जहीर आदिल ने भी हत्याओं की पुष्टि की। इस्लामिक स्टेट के एक स्थानीय सहयोगी संगठन ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि मारे गए पत्रकार एक ऐसे मीडिया संगठन के लिए काम करते थे जो धर्मभ्रष्ट अफगान सरकार के प्रति वफादार हैं। गौरतलब है कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता शुरू होने से उम्मीद थी कि हिंसा में कमी आएगी लेकिन बातचीत करने के बाद भी हत्याओं में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।

Related posts

साल 2020 का तीसरा चंद्र ग्रहण, इन राशि वाले लोग रहे सावधान

Rani Naqvi

गुजरात: ऐक्सिडेंट के बाद गाड़ी से निकली बियर, मची लूट

Pradeep sharma

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, बिहार को बताया बेरोजगारी का केंद्र

Aman Sharma