featured उत्तराखंड

Uttarakhand News: अल्मोड़ा के रिहायशी क्षेत्र में दिखे तीन तेंदुए, लोगों में दहशत

Uttarakhand News: अल्मोड़ा के रिहायशी क्षेत्र में दिखे तीन तेंदुए, लोगों में दहशत

उत्‍तराखंड: उत्‍तराखंड के अल्मोड़ा शहर में तेंदुए का आतंक मचा हुआ है। इससे शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अल्मोड़ा शहर के रिहायशी क्षेत्रों में तेंदुए के आतंक से लोगों को दिक्‍कतें हो रही हैं। शहर के लोअर माल कर्नाटक खोला व आसपास के इलाकों तेंदुआ लगातार दिखाई दे रहा है।

घरों के सामने दिखे तीन तेंदुए

लोगों घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन तेंदुए आवासीय घरों के सामने चहल कदमी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह समय-समय पर झाड़ियों में होते हुए कोसियाड़ के गदेरे में दिखते हैं, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।

स्‍थानीय नागरिक विट्टू कर्नाटक का कहना है कि, इस मामले के बारे में वन विभाग को सूचना दी गई है। मगर, इसके बाद भी वन महकमा सोया हुआ है। वन विभाग की सुस्‍ती व लापरवाही के कारण स्‍थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों को किया जाएगा आगाह

वहीं, कोतवाल द्वारा बताया गया कि अभी पुलिस के जवानों को गाड़ी के साथ घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। लोगों को लाउडस्पीकर द्वारा इस विषय में आगाह किया जाएगा।

Related posts

Covid-19 का सबसे खतरनाक वैरिएंट Omicron, जानिए इस वैरिएंट जुड़ी हर एक खास बात

Neetu Rajbhar

आरएसएस ने कहा लोगों को टी-20 का करना चाहिए बहिष्कार, चीनी कंपनी को स्पोनंसर बनाना सैनिकों का अपमान

Rani Naqvi

इनकम टैक्स रिटर्न दााखिल नहीं करेंगे तो कैश निकाशी की सीमा घट जायेगी

Trinath Mishra