featured देश भारत खबर विशेष

आधार कार्ड की अनिवार्यता समेत SC ने सुनाए 3 बड़े व अहम फैसले

adhar card2 आधार कार्ड की अनिवार्यता समेत SC ने सुनाए 3 बड़े व अहम फैसले

सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी कि बुधवार को तीन अहम फैसले सुनाए हैं जिनमें आधार कार्ड की अनिवार्यता ,एसी /एसटी के लिए सरकारी  नौकरी के प्रमोशन  में आरक्षण देने और सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में मुकदमों की लाईव सुनवाई का फैसला शामिल है।

 

आधार कार्ड की अनिवार्यता समेत SC ने सुनाए 3 बड़े व अहम फैसले
आधार कार्ड की अनिवार्यता समेत SC ने सुनाए 3 बड़े व अहम फैसले

इसे भी पढ़ेःअब आधार कार्ड से लिंक कराना होगा ये जरूरी दस्तावेज भी

1.सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में मुकदमों की होगी लाईव सुनवाई।लोगों को नहीं आना होगा।सुप्रीम कोर्ट से होगाा लाईव प्रसारण
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उक्त फैसला सुनाते हुए कहा कि इंडिया में कोर्ट सभी के लिए कुला होना चाहिए।
कोर्ट के यह फैसला भीड़ को कम करने के उद्देश्य से भी यह फैसला अहम है। लोग घर बैठकर मुकदमों की सुनवाई देख सकेंगे।

इसे भी पढ़ेःसिम कार्ड खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, बिना आधार कार्ड के खरीद सकते हैं सिम

2. सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर साफ किया कि बैंक खाते में आधार लिंक करने की अनिवार्यता नहीं है।
कोर्ट ने कहा कि स्कूल में दाखिला लेने के लिए आधार जरूरी नही है। ना ही किसी निजी कम्पनी में आधार की अनिवार्यता होगी।
मोबाइल व सिम के उपयोग के लिए भी आधार की आवश्यकता खत्म हुई।जबकि पेन इनकम टैक्स के लिए जरूरी है।और आयकर रिटर्न भरने में आधार जरूरी है।

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि आधार से किसी भी भारतीय नागरिक की निजता का हनन नहीं होता है।गौरतलब है कि जस्‍टिस एके सीकरी ने कहा कि आधार आज लोगों की पहचान बन चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आधार से गरीबों को ताकत और पहचान मिली है। इसमें डुप्‍लीकेट बनाने का विकल्‍प नहीं है। आधार कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित है।

इसे भी पढ़ेःआप अपने आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर खुद कदम उठा सकते है, जाने कैसे

3.सरकारी नौकरी में पदउन्नति के लिए SC/ST आरक्षण देने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि राज्यों को यह अधिकार होगा कि वह SC/ST को नौकरी में प्रमोशन दे सकता है। लेकिन कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार को वर्ग के प्रतिनिधित्व से संबंधित आंकड़ों को ध्यान में रखना होगा।कोर्ट ने साफ किया कि SC/ST के प्रमोशन में क्रीमी लेयर की अवधारणा लागू नहीं होगी।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय पीट ने एम नागराज के बनाम केंद्र सरकार फैसले के आधार पर यह फैसला सुनाया है।

मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना अनिवार्य करना असंवैधानिक

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल नंबर और बैंक अकांउट को आधार से लिंक करने को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना अनिवार्य करना असंवैधानिक है। स्पष्ट है कि कोर्ट ने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने को भी अनिवार्य बनाना असंवैधानिक बताया है।

गौरतलब है कि फैसले के बाद बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना अनिवार्य नहीं रह गया है। उक्त के अलावा यूजीसी और सीबीएसई के लिए भी आधार जरूरी नहीं होगा। फैसले के बाद आपके लिए बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी नहीं है। सिम खरीदते वक्त भी इसे आधार से लिंक करना भी आवश्यक नही।

maheshkumar 1 1 आधार कार्ड की अनिवार्यता समेत SC ने सुनाए 3 बड़े व अहम फैसले

  महेश कुमार यादव

Related posts

आने वाले समय में डेबिट कार्ड से सामान खरीदना हो सकता है और भी सस्ता!

shipra saxena

राजस्थान: पवन व्यास ने फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 60 मिनट में बांधी 205 पगड़ी

Saurabh

सरकार ने किसानों के हित में लिए 50 से ज्यादा फैसले: कृषि मंत्री

Rani Naqvi