featured देश धर्म राज्य

तीन दिनों के बाद आज फिर शुरु हुई बालटाल के रास्ते अमरनाथ की यात्रा,

amarnath तीन दिनों के बाद आज फिर शुरु हुई बालटाल के रास्ते अमरनाथ की यात्रा,

नई दिल्ली: भारी बारिश के कारण तीन दिनों के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से आज शुरु कर दी गई है। इससे पहले लगातार हो रही बारिश से नदियां खतरें के निशान के ऊपर बह रही थीं जिसके कारण अमरनाथ यात्रा को रोकना पड़ा था।

amarnath तीन दिनों के बाद आज फिर शुरु हुई बालटाल के रास्ते अमरनाथ की यात्रा,

बारिश के कारण तीन लोगों की मौत

बीते दिनों हुई बाढ़ और बारिश की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत की भी खबर आई थी। लेकिन आज मौसम में हुए सुधार को देखते हुए एक जत्था को अमरनाथ के दर्शन के लिए रवाना कर दिया कर दिया गया। वहीं इस मामले पर प्रशासन का कहना है कि खतरे की बात नहीं है लेकिन खतरे से पूरी तरह इनकार भी नहीं कर रहा है।

वहीं मौसम में सुधार के बाद श्रद्धालुओं को बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों से अमरनाथ गुफा की ओर बढ़ने की मंजूरी दे दी गई है। और अब यह तीर्थयात्रा फिर से शुरू कर दी गई है।

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के कारण रोकी गई थी यात्रा

जम्मू एवं कश्मीर में लगातार बारिश के चलते यात्रा पर रोक दी गई थी। और आज जम्मू शहर के भगवती नगर यात्री निवास से कुल 6,877 श्रद्धालुओं का जत्था बालटाल और पहलगाम शिविर के लिए रवाना हुआ।

पुलिस के मुताबिक, “बालटाल आधार शिविर के लिए 2,790 श्रद्धालुओं का पहला जत्था सुबह 3.10 बजे 99 वाहनों की निगरानी में रवाना किया गया.” वहीं 4,087 श्रद्धालुओं वाला दूसरा जत्था 130 वाहनों की निगरानी में पहलगाम के लिए सुबह 3.50 बजे रवाना हुआ।

 

Related posts

लखनऊ पहुंचे गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, कल सीएम योगी करेंगे सम्‍मानित 

Shailendra Singh

BSNL ने लॉन्च किया एक साथ दो प्री-पेड प्लान, रोजाना मिलेगा 3GB डेटा

Neetu Rajbhar

जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज घटकर हुआ 100 एल.पी.एम – डॉ. रंजीत कुमार

Rahul