featured दुनिया

पाकिस्तान में एक रिक्शा चालक के बैंक खाते से हुआ 3 अरब का लेनदेन,मामला मनी लॉन्ड्रिंग का होने के कयास

पाकिस्तान में एक रिक्शा चालक के बैंक खाते से हुआ 3 अरब का लेनदेन,मामला मनी लॉन्ड्रिंग का होने के कयास

पाकिस्तान में एक रिक्शा चालक के खाते से 2.25 करोड़ डालर (करीब तीन अरब पाकिस्तानी रुपये) के लेनदेन की बात सामने आई। बेटी की साइकिल के लिए सालभर में बमुश्किल 300 रुपये जुटा पाने वाले रिक्शा चालक मोहम्द राशिद के साथ हुए इस वाकये को मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा मामला माना जा रहा है। पाकिस्तान में लोगों की जानकारी के बिना उनके नाम वाले खातों से करोड़ों के लेनदेन के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसे मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा जाल माना जा रहा है।

 

पाकिस्तान में  एक रिक्शा चालक के बैंक खाते से हुआ 3 अरब का लेनदेन,मामला मनी लॉन्ड्रिंग का होने के कयास
पाकिस्तान में एक रिक्शा चालक के बैंक खाते से हुआ 3 अरब का लेनदेन,मामला मनी लॉन्ड्रिंग का होने के कयास

इसे भी पढे़ःसिद्धू साहब के विवादित बोल, पाकिस्तान को भारत से बेहतर बताया

इमरान खान ने की देश से बाहर भेजे गए अरबों रुपये वापस लाने की बात

हाल ही में निर्वाचित हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस तरह के भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने और देश से बाहर भेजे गए अरबों रुपये वापस लाने की बात कही है। सरकार के इन दावों के बीच इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी तरह की एक घटना का शिकार हुए 52 साल के आइसक्रीम विक्रेता मोहम्द कादिर ने कहा कि मैंने कभी बैंक में जाकर नहीं देखा है। लेकिन यह मामला सामने आने के बाद से अक्सर पड़ोसी मेरा मजाक बनाते हैं।

फर्जी बैंक खातों के जरिए कम से कम 40 करोड़ डालर का लेनदेन हुआ

मुझे यह भी डर लगता है कि कोई आपराधिक गिरोह अरबों का मालिक समझकर मेरा अपहरण न कर ले। सितंबर में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित आयोग के मुताबिक फर्जी बैंक खातों के जरिए कम से कम 40 करोड़ डालर का लेनदेन हुआ है। इसमें करीब 600 कंपनियों और लोगों के शामिल होने की आशंका  है।

महेश कुमार यादव

Related posts

Gym खुल तो गई, पर एक्सरसाइज से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Aditya Mishra

लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण की 97 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार

bharatkhabar

दैनिक राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सितारे

Aditya Mishra