Breaking News featured बिहार राज्य

तेजप्रताप के फिर बिगड़े बोल, पीएम मोदी की खाल उधेड़ने की दी धमकी

khal udhed dege तेजप्रताप के फिर बिगड़े बोल, पीएम मोदी की खाल उधेड़ने की दी धमकी

पटना।  लालू प्रसाद यादव के बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के बोल एक बार फिर बिगड़ गए हैं। पहले सुशील मोदी के बेटे की शादी में हंगामा करने और उन्हें मारने की धमकी देने के बाद तेजप्रताप यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है। तेजप्रताप यादव ने पीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि अगर आरजेडी अध्यक्ष और उनके पिता लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में कोई कोताही बरती गई तो  हम नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा देंगे। लालू की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हटाने से भड़के तेजप्रताप ने कहा कि वो लोग पापा का कत्ल करवाना चाहते हैं।

khal udhed dege तेजप्रताप के फिर बिगड़े बोल, पीएम मोदी की खाल उधेड़ने की दी धमकी

इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि उनके पिता को मार डालने की साजिश रची जा रही है और अगर उनको कुछ होता है तो इसके लिए केंद्र और बिहार सरकार जिम्मेदार होगी। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तेजप्रताप के इस बयान को लेकर कहा कि आपकी भाषा जनता देख रही है और अभी तो सिर्फ सत्ता गई है बाद में विधायकी भी जाएगी। सोनिया गांधी जी ने भी पीएम मोदी को मौत का सौदागर कहा था आज खुद अपने आंखों से देख लीजीए उनका हाल।  सुशील ने कहा कि केंद्र सरकार ने क्या आकलन किया है ये तो मुझे मालूम नहीं शायद लगता है कि लालू को ये लग रहा है कि सुरक्षा कम होने से उनका रुतबा कम हो जाएगा। मुझे डरपोक बताने वालों कि हेकड़ी आज सुरक्षा कम करने के नाम से ही निकल गई।

उधर दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और जीतन राम मांझी की सुरक्षा में कोताही करने को लेकर जेडीयू ने भी सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार सुरक्षा पर जरूरत के हिसाब से फैसला लेती है। जरूरत के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था को हटाया-बढ़ाया जाना रुटिन का काम है। और अगर जरूरत पड़ेगी तो केंद्र सरकार वापस से सुरक्षा बढ़वा देगी। इसी के साथ  पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की जेड प्लस सुरक्षा हटाने पर पार्टी प्रवक्ता विजय यादव ने केंद्र के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि मांझी उग्रवाद प्रभावित इलाकों से आते हैं। उनकी जान पर हमेशा खतरा बना रहता है इसलिए केंद्र सरकार इस फैसले पर फिर से विचार करे।

Related posts

उत्पल कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश

Rani Naqvi

Solar Eclipse 2022: सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं गलती से भी ना करें ये काम

Neetu Rajbhar

शीतकालीन सत्र का पहला दिन, वाजपेयी-अनंत कुमार और सोमनाथ को दी गई श्रद्धांजलि

Ankit Tripathi