Breaking News देश भारत खबर विशेष लाइफस्टाइल

पहले चरण में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानने वाले अब स्वयं को वोटकटवा मान रहे हैं: मोदी

modi in pratapgarh पहले चरण में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानने वाले अब स्वयं को वोटकटवा मान रहे हैं: मोदी

एजेंसी, प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री और विपक्षी नेताओं में मुख्य लड़ाई जारी है। प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो पार्टी पहले चरण के चुनाव से पहले खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मान रही थी, वह अब खुद को वोट कटवा पार्टी मानने लगी है। यह कांग्रेस के पतन का जीता-जागता सबूत है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को पता है कि मोदी को हराना है तो उसे नीचे गिराना होगा, इसलिए रोज झूठे आरोप लगाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘वोट काटना, देश बांटना और कैबिनेट का अध्यादेश फाड़ना ही कांग्रेस की पहचान है। चौथे चरण के बाद कुछ बातें निकलकर आई हैं, जो गौर करने लायक हैं। नामदार कह रहे थे कि वे मोदी के आभामंडल से डरते हैं। अब वे कह रहे हैं कि मोदी से तब तक जीत नहीं सकते जब तक उसकी मेहनत, ईमानदारी और देशभक्ति पर दाग ना लगा दें।’

‘कांग्रेस का पूरा ध्यान मोदी की छवि खराब करने पर’
मोदी ने कहा, ‘रोज मोदी पर कीचड़ उछाला जाता है, रोज झूठ बोला जाता है। राफेल का शिगूफा ले आए और झूठ बोला। अपने पूरे इकोसिस्टम को उन्होंने इस झूठ के प्रचार में लगा दिया। कांग्रेस का एक ही काम है मोदी की छवि खराब करना। जब ये लोग मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाए, तो मेरी छवि को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’

‘मोदी ने 50 साल की है तपस्या, ऐसे नहीं गिरा पाओगे’
पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नामदार कान खोलकर सुन लो, मोदी सोने का चम्मच लेकर नहीं पैदा हुआ है। मोदी राजपरिवार में भी नहीं पैदा हुआ। मोदी भारत की धूल फांककर बना है। मोदी पिछले 50 साल बिना थके, बिना रुके जिया है और उसके लिए तपस्या की है। 5 या 50 इंटरव्यू देकर मोदी की 50 साल की छवि को नहीं मिटा पाओगे।’

Related posts

जाने किस तरह पूरा करें महाशिवरात्रि का व्रत, क्या होता है इस व्रत को रखने से

Rani Naqvi

मायावती पर टिप्‍पणी कर फंसे रणदीप हुड्डा, अब हास्‍य कलाकार ने की माफी की मांग 

Shailendra Singh

अगले हफ्ते से रूस में लगेगा कोरोना का टीका, राष्ट्रपति पुतिन ने की घोषणा

Hemant Jaiman