Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

बाहर गया पूरा परिवार तो अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ खंगाला पूरा घर, चुराए जेवरात और नकदी

94862f5d 6239 47a1 9cbc c41c77da5313 बाहर गया पूरा परिवार तो अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ खंगाला पूरा घर, चुराए जेवरात और नकदी

भरतपुर से अनिल चौधरी की रिपोर्ट

 

भरतपुर। चोरों के हौंसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। क्योंकि आए दिन चोरी की घटना का मामला सामने आता ही रहता है। लोगों को सरकार चाहें कितना भी भोजन या अन्य सहायता प्रदान करा दे, लेकिन चोर अपने कारनामों से बाज नहीं आते हैं। आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। चोरी इतने शातिर है कि चोरी करके फरार हो जाने के बाद भी पता नहीं चलता है। ऐसा लगता है कि चोरों में से पुलिस का खौफ अब बिल्कुल खत्म हो चुका है। ऐसा ही एक मामला पुष्प वाटिका कॉलोनी से आया है, जहां अज्ञात चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी चुरा ली। जिसके बाद पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।

ये सामान हुआ चोरी-

बता दें कि पुष्प वाटिका कॉलोनी में अज्ञात चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी चुरा ली। मकान मालिक गोवर्धन सिंह ने बताया कि में नौकरी करने के लिए बाहर गया हुआ था और परिवार के सदस्य के लोग खेती बाड़ी के लिए गांव चक दारापुर न.2 गए हुए थे। 1 व 2 दिसंबर की रात अज्ञात चोर मकान में घुसकर 5 कमरों के कुंदा काटकर एवं ताला तोड़कर नगदी, जेवरात एवं कपड़े ले गए। चोरी की सूचना पडौसी ने फोन करके दी। सूचना मिलते ही मकान पर आकर देखा तो 5 कमरे के ताले टूटे हुए पड़े थे। अलवारी, तिजोरी खुली पड़ी थी। चारो तरफ सामान विखरा पड़ा हुआ था। चोर चांदी की लगभग 250 ग्राम की दो पायल, 6 साड़ी, लड़की के 2 शूट, एक जोड़ी कोट पेंट, 2 चांदी के सिक्के, 2 शॉल, 1200 रुपए नगदी आदि सामान चोरी करके ले गए। मकान मालिक ने बताया कि सूचना सारस चौकी को दी गई सूचना मिलते ही दो पुलिस कर्मियों ने मकान का मौका मुहायाना किया। मकान मालिक ने सारस चौकी पर तहरीर दे दी है।

Related posts

शशि कपूर का कोलकाता से खास जुड़ाव, विदेशी महिला से की थी शादी

Rani Naqvi

Aaj Ka Rashifal: 25 अगस्त को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानिए आज का राशिफल

Rahul

लापरवाही के चलते CMO lucknow पर गिरी गाज, इन्हें बनाया गया प्रभारी

Aditya Mishra