Breaking News featured देश राज्य

भारत का ये गांव बना एशिया का सबसे अमीर गांव, हर परिवार करोड़पति

NBT image भारत का ये गांव बना एशिया का सबसे अमीर गांव, हर परिवार करोड़पति

नई दिल्ली। पिछले दिनों शीर्ष दस अमीर देशों की सूचि में भारत को छठा स्थान मिला था। इसी कड़ी में भारत में एक ऐसा गांव स्थित हैं जहां के सारे परिवार करोड़पति है। इस गांव का हर परिवार करोड़पति है, जोकि एक चौकाने वाला तथ्य है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में स्थित बोमजा भारत का पहला ऐसा गांव बन गया है, जिसे एशिया में सबसे अमीर गांव घोषित किया गया है। दरअसल आर्मी बोमजा में एक तवांग गैरसैन की यूनिट स्थापित करना चाहती है, जिसके लिए रक्षा मंत्रालय ने जमीन के बदले हर परिवार को एक-एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा का मुआवजा दिया  है। NBT image भारत का ये गांव बना एशिया का सबसे अमीर गांव, हर परिवार करोड़पति

इस मुआवजे के बाद ये गांव एशिया का सबसे अमीर गांव बन गया है। मिली जानकारी के मुताबिक  कुल 200.056 एकड़ जमीन के बदले गांव के 31 परिवारों को रक्षा मंत्रालय की ओर से 40.8 करोड़ रुपये का चेक सौंपा गया है। 29 परिवारों काे 1.09 करोड़ रुपये की रकम जबकि अन्य दो परिवारों में से एक को 2.4 करोड़ रुपये और दूसरे परिवार को 6.7 करोड़ रुपये दिए गए हैं। अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने परिवारों को यह रकम दी है।

Related posts

फिल्म ‘रूही आफ्जा’ का नाम दूसरी बार हुआ चेंज, देखें कैसा है पोस्टर का पहला लुक

Trinath Mishra

मुकेश अंबानी ने दिया जेफ बेजोस को 20 बिलियन डॉलर निवेश का ऑफर

Samar Khan

सरकार के खिलाफ विधानसभा का घेराव करेगी शिअद, पार्टी बैठक में फैसला

lucknow bureua