Breaking News featured उत्तराखंड देश

गैरसैंण में आयोजित होगा इस बार का बजट सत्र, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताई ये वजह

a87cc615 a314 46ba 8c60 eab3bc9f181a गैरसैंण में आयोजित होगा इस बार का बजट सत्र, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताई ये वजह

देहरादून। इस बार उत्तराखंड का बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी। इस महत्वपूर्ण सत्र में राज्य के विकास का भावी रोडमैप तैयार किया जायेगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समाज के प्रबुद्ध लोगों एवं युवाओं, महिलाओं से ने पुनः अपील की है कि ‘‘आपका बजट आपके सुझाव’’ के तहत अपने अमूल्य सुझाव जरूर दें। अभी भी जो सुझाव प्राप्त होंगे। उन महत्वपूर्ण सुझावों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया जायेगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जायेगा। इसके लिए जितने महत्वपूर्ण सुझाव आएंगे, उन सुझावों को ध्यान में रखकर बजट बनाया जाएगा।

Uttarakhand Budget गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना सुझाव दे-

बता दें कि बजट 2021-22 के लिए 20 जनवरी 2021 तक जनता से सुझाव मांगे गए हैं। कोई भी व्यक्ति राजकोषीय नियोजन एवं संसाधन निदेशालय की वेबासाइट http://budget-uk-gov-in/feedback एवं मोबाईल एप Uttarakhand Budget गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना सुझाव दे सकते हैं। इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि गैरसैंण ग्रीष्माकालीन राजधानी खूबसूरत और आकर्षक हो उस दृष्टि से उसको विकसित किया जा रहा है। गैरसैंण में जब विधानसभा होती है तो दूरस्थ क्षेत्रों की समस्याएं सामने आती हैं। दूरस्थ क्षेत्रों के लोग देहरादून कम आ पाते हैं, गैरसैंण में उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिल जाता है। इससे धरातलीय सच्चाई भी सामने आती हैं।

गुड गवर्नेंस के तहत अधिकारियों को दिया सुधार का मौका- सीएम

वहीं इसके आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड गवर्नेंस के तहत अधिकारियों को सुधार का मौका दिया। इसके बावजूद भी कोई नहीं सुधरता है तो उन पर कारवाई की गई है। आगे भी कुछ खामियां पाई जाती हैं और जनहित के कार्यों में लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों पर सख्त कारवाई की जायेगी।

Related posts

जानिए: कौन है मानेकशॉ, जिससे इंदिरा गांधी भी खाती थी खौफ

rituraj

वंशवाद के मुद्दे पर राहुल के बचाव में आए अखिलेश यादव

Pradeep sharma

लोकसभा में तीन तलाक बिल पास, अमित शाह ने किया कांग्रेस पर हमला

Ankit Tripathi