Breaking News यूपी

अमिताभ के निशाने पर आए योगी के ये अधिकारी

योगी अमिताभ के निशाने पर आए योगी के ये अधिकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर की तकरार बढ़ती ही जा रही है। जबरिया रिटायर किए गए अमिताभ ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें अब तक पेंशन सहित अन्य भत्ते नहीं दिए गए हैं।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वह इस मामले में भी शांत नहीं बैठेंगे। अपने हक के लिए वह कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पेंशन में देरी होने पर 12 फीसदी ब्याज भी लगता है। सरकार को चेताते हुए कहा कि यह उनका हक है, उन्हें मिलना चाहिए, अन्यथा कोर्ट का रास्ता खुला है।

अमिताभ ठाकुर अमिताभ के निशाने पर आए योगी के ये अधिकारी
पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर

अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को इस संबंध में नोटिस भी दी है कि उनको उनका हक दिया जाए। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को अचानक रिटायर कर दिया गया था।

पूर्व आईपीएस अफसर ने कहा कि रिटायर होने के बाद पेंशन तो दूर की बात है। अभी तक उन्हें उनका अपना जीपीएफ और अंतरिम पेंशन तक नहीं दिया गया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि यह देरी जानबूझकर की जा रही है।

अवनी अमिताभ के निशाने पर आए योगी के ये अधिकारी
अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, गृह

उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर देरी कर रही है। इस देरी के लिए 12 फीसदी ब्याज दिए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें तीन महीने बाद तक उनको उनकी पेंशन नहीं दी जाती है तो इसके लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी जिम्मेदार होंगे। उन्हें ही इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार मानते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Related posts

यूपी चुनाव के लिए अखिलेश का ये है मास्टर प्लान!

kumari ashu

कोरोना का नहीं दिखा असर माउंटआबू पर भारी संख्या में दिखे सैलानी, कारोबारियों में दिखाई दिया उत्साह

Trinath Mishra

सेना ने आधुनिकीकरण के लिए मांगा 5 सालों का समय और 27 लाख करोड़ का बजट

piyush shukla