Breaking News featured बिज़नेस

व्हाट्सएप के इस नए फीचर से आप पढ़ सकेंगे सेंडर द्वारा डिलिट किए हुए मैसेज

whatsapp 1 व्हाट्सएप के इस नए फीचर से आप पढ़ सकेंगे सेंडर द्वारा डिलिट किए हुए मैसेज

नई दिल्ली। व्हाट्सएप समय-समय पर नए फीचर लॉन्च करता रहता है। इसी तर्ज पर अब व्हाट्सएप ने मोस्ट अवेटेड फीचर लॉन्च किया है, जिसमें यूजर मैसेज को सेंड करके डिलीट कर सकता है। अगर रिसीवर ने मैसेज को 7 मिनट के अंदर नहीं पढ़ा तो सेंडर मैसेज को डिलीट कर सकता है। इस फीचर्स के आने के बाद यूजर्स काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसमें एक बात और खास है कि आपको मैसेज भेजने के बाद सेंडर ने जो मैसेज डिलीट किए हैं उन्हें आप पढ़ सकते हैं और वो भी बहुत आसानी से। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से टाइमलाइन नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऐप डाउनलोड करना होगा, जोकि बिल्कुल मुफ्त है और इसे इस्तेमामल करना भी बहुत आसान है। whatsapp 1 व्हाट्सएप के इस नए फीचर से आप पढ़ सकेंगे सेंडर द्वारा डिलिट किए हुए मैसेज

आपको ऐप को डाउनलोड करने के बाद वो फोन के नोटिफिकेशन के एक्सेस करने का परमिशन मांगता है, जिसे आपको आलॉओ करना होगा। इसके बाद ये काम करना शुरू कर देगा। इस ऐप से जैसे ही आपको व्हाट्सएप पर कोई मैसेज सेंड करके डिलीट करेगा तो वो मैसेज आपको टाइमलाइन ऐप में दिखाई देगा और आपको बस ऐप ओपन करना है और सेंडर की तरफ से डिलीट हुआ मैसेज आपको वहां मिल जाएगा।

ऐप डाउनलोड करने के लिए Google Play Store पर जाकर Timeline सर्च करें। Timeline Notification History ऐप दिखाई देगा। इसे इंस्टॉल कर लें। इसके इंस्टॉल करते ही ऐप फोन में notification access को इनेबल करना होगा। ये ऑन कर दें। इसे ऑन करते ही स्क्रीन पर मैसेज आएगा। उसे ओके कर दें। अब अगर आपको कोई मैसेज करके डिलीट करता है तो वो मैसेज आपको इसी timeline ऐप में दिखाई देगा। ऐप ओपन कर आप मैसेज पढ़ सकते है।

Related posts

ईद मनाने आ रहे जवान औरंगजेब को मारने से पहले, आतंकियो ने टॉर्चर का बनाया वीडियो

mohini kushwaha

Live : लखीमपुर की घटना को लेकर सूबे में अलर्ट, जानें पूरा मामला

Kalpana Chauhan

कोलकाता नाइट राइडर के इस स्टार खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस, निजी कारणों के चलते IPL से बाहर

Shailendra Singh