Breaking News featured देश लाइफस्टाइल

ये है विश्व की सबसे महंगी चॉकलेट, कीमत है 6 लाख रुपए

NBT image 1 ये है विश्व की सबसे महंगी चॉकलेट, कीमत है 6 लाख रुपए

अगर आप भी चॉकलेट लवर हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही है। हाल ही में पुर्तगाल के ऑबिदुश शहर में हुए इंटरनैशनल चॉकलेट फेस्टिवल के दौरान लोगों को सबसे महंगी चॉकलेट बॉनबॉन को देखने का मौका मिला है। कबरों के मुताबिक यह चॉकलेट 23 कैरट गोल्ड प्लेटेड चॉकलेट है जिसे ग्लोरियस नाम दिया गया है। इसकी कीमत 7 हजार 728 यूरो मतलब करीब 6 लाख 20 हजार रुपए है।

NBT image 1 ये है विश्व की सबसे महंगी चॉकलेट, कीमत है 6 लाख रुपए

यह चॉकलेट 1 हजार बॉनबॉन्स के लिमिटेड एडिशन का हिस्सा है। चॉकलेट फिलिंग की बात करें तो इसके अंदर केसर, वाइट ट्रूफल, खासतौर पर मैडगैस्कर से मंगवाई गई वनीला और गोल्ड फ्लेक्स यानी सोने के लच्छे भरे हुए हैं।

Master ये है विश्व की सबसे महंगी चॉकलेट, कीमत है 6 लाख रुपए

इस चॉकलेट को बनाने वाले डैनियल गोम्स पिछले करीब 1 साल से इस चॉकलेट के निर्माण में लगे हुए थे। आपको बता दें कि सिर्फ यह चॉकलेट ही नहीं बल्कि इसकी पैकेजिंग भी चर्चा का विषय है। चॉकलेट के पैकेट पर काले रंग का वुडन बेस है जिसपर सोने से सीरियल नंबर छपा हुआ है और क्रिस्टल का क्लोश है। साथ ही पैकेट पर हजारों स्वरॉस्की क्रिस्टल और पर्ल्स लगे हुए हैं। इसके अलावा पैकेट पर सोने का रिबन हैंडल भी लगा है।

Related posts

विजय दिवस: रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Ankit Tripathi

पीएमओ को सौंपी रिपोर्ट में गृह मंत्रालय ने कहा, जवान की शिकायत गलत

Anuradha Singh

केजीएमयू: बेसिक लाइफ सपोर्ट व एडवांस लाइफ सपोर्ट से गंभीर मरीजों को मिलेगा लाभ

Shailendra Singh