लाइफस्टाइल

शादी के लिए ये उम्र है सबसे बेस्ट, कम होते हैं तलाक

shadi शादी के लिए ये उम्र है सबसे बेस्ट, कम होते हैं तलाक

नई दिल्ली। अक्सर लोग शादी को लेकर आनाकानी करते हैं। सच्चाई तो ये है कि इस जिंदगी में हर किसी को एक पार्टनर की जरुरत होती है। अगर सही पार्टनर मिल जाए तो जिंदगी बहुत खूबसूरत हो जाती है, लेकिन सही पार्टनर के साथ-साथ सही समय भी मायने रखता है। सबसे ज्यादा जरुरी ये है कि आप किस उम्र में शादी करते हैं।

 

shadi शादी के लिए ये उम्र है सबसे बेस्ट, कम होते हैं तलाक

एक अध्य्यन के अनुसार, जिन लोगों की शादी 28 से 32 साल की उम्र के बीच होती है उनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक चलती है, यानी इन लोगों में डायवोर्स की आशंका बहुत कम होती है। ये पाया गया है कि जिन लोगों की शादी 20 साल की उम्र से पहले की गई शादी ज्यादा समय तक नहीं चली वहीं 28 से 30 की उम्र में हुई शादी के चलने की आशंका सबसे ज्यादा होती है।

यह भी दावा किया गया है कि जो लोग शादी करने के लिए कम से कम 30 की उम्र होने का इंतेजार करते हैं उन लोगों में अपनी शादी को ठीक तरह से ना चलने का डर होता है। शादी के लिए और रिश्तों को समझने के लिए मैच्योरनेस जरुरी होती है।जो लोग 30 की उम्र में शादी करते हैं वो अपने रिश्तों को खोने से डरते हैं और इसलिए इस उम्र में की गई शादी बहुत अच्छी होती हैं।

Related posts

रक्षाबंधन के दिन बहनों को दें ये विशेष उपहार, रिश्ता बनेगा और भी अटूट

mohini kushwaha

पार्टनर से मिलने पर हो जाती है लड़ाई, ये टिप्स करेंगे आपकी हेल्प

Rahul

ऐसे बनाएं अपने कुर्ते को स्टाइलिश, दिखे अलग

mohini kushwaha