Breaking News खेल

This Cricketer could be ‘KingMaker’ for Indian Cricket Team

एजेंसी, नई दिल्ली। भारत को आगामी क्रिकेट मैच में अपनी रणनीति बनाने के लिए कुछ बदलाव करने पड़ रहे हैं इसी क्रम में मोहम्मद शमी की शानदार फॉर्म पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हो रही है। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की।

पहले वनडे में उन्होंने शानदार गेंदबाजी से टीम के कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा अर्जित की। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व पेसर आशीष नेहरा का विश्वास है कि विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में मोहम्मद शमी भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

मोहम्मद शमी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आशीष नेहरा ने क्रिकेटनेक्स्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”मोहम्मद शमी सचमुच बहुत प्रभावशाली गेंदबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में ही नहीं, बल्कि पिछले साल डेढ़ साल से। दक्षिण अफ्रीका दौरे में टेस्ट क्रिकेट से वह लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके लंबे स्पैल और फिटनेस प्रभावशाली है। विश्व कप में वह भारत की बिग एसेट साबित होने जा रहे हैं।”

बता दें कि हैदराबाद वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस गेंदबाज ने 10 ओवरों में 42 रन देकर 2 विकेट लिए। इनमें ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी शामिल था। मैच के बाद कोहली ने भी शमी की जमकर तारीफ की।

मैच के बाद भी विराट कोहली ने शमी की तारीफ करते हुए कहा था कि शमी ने अपना वजन पांच से छह किलोग्राम तक कम किया है। वह बेहतर लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। उनमें विकेट लेने की क्षमता है और इसको लेकर उनमें काफी भूख है। विश्व कप को देखते हुए यह बहुत अच्छा है।

Related posts

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत 29 व 30 अप्रैल वाराणसी बंद

sushil kumar

आदमखोर गुलदार को शिकारी ने किया ढेर, ग्रामवासियों को मिली राहत

Aditya Gupta

तीसरी लहर और बुखार से निपटेगी यूपी सरकार, बनाई सर्विलांस टीम

Shailendra Singh