featured Breaking News देश

केजरीवाल के खिलाफ सड़क पर उतरे राहुल गांधी

Rahul Gandhi केजरीवाल के खिलाफ सड़क पर उतरे राहुल गांधी

नई दिल्ली। दिल्ली में बिजली-पानी संकट से जूझते राजधानीवासियों की समस्या से केजरीवाल सरकार को अवगत कराने के लिए शनिवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने राजघाट से दिल्ली सचिवालय तक ‘मशाल जलूस’ निकाला। दिल्ली पुलिस ने इस दौरान आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया जो विरोध स्थल के निकट इकट्ठा हुए थे।

इस अवसर राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह इंटरनेट का जमाना है, सेल्फीज.. भारत में, मोदी जी और केजरीवाल जी को लगता है कि वह लोग हमेशा देश की जनता को मूर्ख बना सकते हैं। दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों के लंबित वेतन के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि जब एमसीडी कर्मचारी अपनी शिकायतों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास गये, तो सीएम ने कहा कि वह केवल एक माह का वेतन दे सकते हैं इसके अलावा कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि निगम कर्मचारियों की समस्या और दर्द से इत्तेफाक नहीं रखने वाला व्यक्ति ही ऐसा बयान दे सकता है।

Rahul Gandhi

राहुल ने कहा कि मैं झूठ बोलकर राजनीति कर ही नहीं सकता हूं। मेरे अंदर यह है ही नहीं। मैं महात्मा गांधी की विचारधारा पर आधारित राजनीति करता हूं। मैं झूठ और झूठे वादों की राजनीति नहीं कर सकता। मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इंडिया गेट पर मनाये जा रहे जश्न पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मराठवाडा और विदर्भ में किसानों की आत्महत्याओं को लेकर मोदी सरकार कतई गंभीर नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित यह जश्न इसकी मिसाल है।

Related posts

IIT कानपुर और SGPGI आए साथ-साथ, स्वास्थ्य सुविधाओं को मिलेगी रफ्तार

Aditya Mishra

निक के साथ सगाई पर पहली बार बोली प्रियंका चोपड़ा, ‘पब्लिक के लिए नहीं मेरी लाइफ’

mohini kushwaha

आज देश की मिलेगी पहली रैपिड रेल, पीएम मोदी करेंगे आरआरटीएस का उद्घाटन

Rahul