धर्म featured

सूर्य ग्रहण 2018: 11 अगस्त को पड़ने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, डालेगा असर

surya grahan सूर्य ग्रहण 2018: 11 अगस्त को पड़ने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, डालेगा असर

नई दिल्ली। साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को लगने जा रहा है।  11 अगस्त के ग्रहण के बाद अब अगला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी 2019 को पड़ेगा। 11 अगस्त होने वाले सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देखा लेकिन असर ज्योतिषीय नक्षत्रों और राशियों पर पड़ेगा। इसे साउथ कोरिया, रूस, चीन और अमेरिका में देखा जा सकेगा। इससे पहले 27 जुलाई को पूर्ण चंद्र ग्रहण पड़ा था दीदार पूरी दुनिया ने अपनी आखों से किया था। यह चंद्र ग्रहण सदी का सबसे लंबा 103 मिनट तक चला था।

सूर्य ग्रहण 2018
सूर्य ग्रहण 2018

सूय ग्रहण का समय

11 अगस्त दिन शनिवार को पड़ने वाला ग्रहण दोपहर 01:32:08 बजे से शुरू होगा। दोपहर 03:16:24 बजे ग्रहण के मध्य का समय होगा। इसके बाद 11 अगस्त को ही शाम 5:40 पर ग्रहण समाप्त होगा।

2019 में भी तीन सूर्य ग्रहण

नासा के अनुसार अगले साल 2019 में भी तीन सूर्य ग्रहण देखने को मिलेंगे। 2019 में पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को, दूसरा 2 जुलाई को और तीसरा 26 अगस्त को पड़ेगा।

1. साल का आखिरी सुर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसे नॉर्थ अमेरिका, नॉर्थ पश्चिमी एशिया, साउथ कोरिया, मास्को, चीन जैसे कई देशों के लोग देख पाएंगे. लंदन में सूर्यग्रहण सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर शुरू होगा.

2. भारत में इस सूर्यग्रहण का सूतक काल 10 अगस्त की देर रात 12 घंटे पहले 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू हो जाएगा.

3. सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए यहां सूतक काल का प्रभाव ना के बराबर ही माना जाएगा.

4. नासा के अनुसार 2019 में भी तीन सूर्य ग्रहण देखने को मिलेंगे. 2019 में पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को, दूसरा 2 जुलाई को और तीसरा 26 अगस्त को पड़ेगा.

5. बता दें, 13 जुलाई को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगा था. इससे पहले 15 फरवरी को साल 2018 का पहला सूर्य ग्रहण लगा था.

ये भी पढ़ें:-

क्यो होता हैं सूर्यग्रहण, भूलकर भी ना करें ये चीजें

भारत में नहीं दिखेगा साल का पहला सूर्यग्रहण

अगले साल 2018 में लगेंगे पांच ग्रहण, इनमें से भारत में दो ग्रहण नजर आने की संभावना

 

Related posts

बाढ़ के कारण अब बढ़ने लगा खतरा, मरने वालों की संख्या बढ़कर पहुंची 209 पर

bharatkhabar

शादी के मंडप से प्रेमी से संग फरार हुई ये दुल्हन, पिता ने दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा

Shailendra Singh

‘कुली न.1’ का पहला गाना हुआ रीलीज, सारा अली खान और वरुण धवन की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिली

Trinath Mishra