लखनऊ: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के कुल 20 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान सुबह 7:00 बजे से वोटिंग प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया, जिसे शाम 6:00 बजे तक पूरा किया जाएगा।
बनाए गये 20,727 मतदान केंद्र
पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए सभी 20 जिलों में 20727 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 49798 मत स्थल हैं। जहां मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। गांव की पंचायत का चयन करना आज भी काफी महत्वपूर्ण होता है। इस चुनाव में भारी दिलचस्पी आम लोगों की देखी जाती है।
कोविड प्रोटोकॉल के बीच हो रही वोटिंग
कोरोना महामारी के बीच चुनाव को संपन्न करवाने के लिए पहले से ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी मतदाताओं को उचित दूरी पर खड़ा किया जाएगा और मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। तीसरे चरण में 3,05,71,613 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे।
तीसरे चरण के चुनाव में फिरोजाबाद, हमीरपुर, कासगंज, फतेहपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, देवरिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, जालौन, औरैया, उन्नाव, बाराबंकी, अमेठी, मेरठ, शामली, चंदौली, बलिया और मिर्जापुर में वोट डाले जा रहे हैं। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाला जा रहा है।