Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

चोरों ने एक रात में 10 दुकानों को बनाया अपना निशाना, बहीखाते सहित गल्ले से नकदी लेकर हुए फरार

41c75482 671a 40e1 85d3 32ea98e5f539 चोरों ने एक रात में 10 दुकानों को बनाया अपना निशाना, बहीखाते सहित गल्ले से नकदी लेकर हुए फरार

बहरोड़ से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बहरोड़। देश में आए दिन राज्यों के अलग-अलग हिस्सों से चोरी और लूट की खबर सुनने को मिल ही जाती है। सरकार द्वारा आम लोगों को इतनी सुविधाएं दी जा रही है कि वे अपना जीवन यापन आराम से व्यत्ति कर सकते है। लेकिन क्या हम यह कह सकते है कि ये उनकी आदत बन चुकी है। क्योंकि चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। यह सब देख ऐसा लगता है कि चोरों के मन से पुलिस का भय अब खत्म हो चुका है। सर्दी का मौसम शुरु होते ही चोरियों का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार देर रात चोरों ने जिला पुलिस भिवाड़ी के शाहजहांपुर कस्बे के मुख्य बाजार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। देर रात अज्ञात चोरों ने मुख्य बाजार में दस दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी और माल पार कर ले गये। चोरी की सूचना लगते ही दुकानदार और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे।

एकसाथ 10 दुकानों में चोरी—

बता दें कि राजस्थान के शाहजहांपुर कस्बे में ​कुछ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। व्यापारियों ने बताया कि रात को सही सलामत दुकान बढ़ाकर अपने घर चले गए थे। देर रात आस-पास के लोगों से दुकानों में उन्हें चोरी होने की सूचना मिली। चोरी की सूचना मिलने के बाद व्यापारी के पैरो तले जमीन खिंसक गई। जिसके व्यापारी आनन—फानन में अपनी दुकान पर पहुंच गया। और उसने देखा कि दुकान के ताले टूटे पड़े हैं। इसके बाद जब व्यापारी दुकान के अंदर गया तो उसने देखा दुकान के अंदर से पुराने बहीखाते व माल सहित गल्ले से नकदी गायब मिली। एक साथ दस दुकानों के ताले एक ही रात में टूटने से व्यापारियों ने हड़कंप मच गया। व्यापारी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाने लगे।

सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा—

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है। लेकिन किसी भी दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे ऑन नहीं कर रखे थे। ऐसे में पुलिस के लिए चोरों को पकड़ने के लिए खासी मसक्कत करनी पड़ रही है। बता दें कि कस्बा हाइवे पर बसा होने और क्षेत्र हरियाणा से लगा होने के कारण ही बदमाश वारदातों को अंजाम देते है। अब पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने मचाई तबाही, प्रलय थमने के बाद दिखा तबाही का मंजर

pratiyush chaubey

NIA की छापेमारी में जब्त हुए अमह सुराग, हुर्रियत नेताओं ने दी धमकी

Pradeep sharma

जन्मदिन स्पेशल: आज तक इस फैसले का है अमिताभ बच्चन को अफसोस

Rani Naqvi